GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Electricity Paper  part – 1|बिजली का पेपर भाग – 1

Electricity Paper  part – 1|बिजली का पेपर भाग – 1

Question 1->किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके

(A) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है

(B) बाहरी पृष्ठ पर रहता है

(C) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है

(D) सभी सत्य है

Answer : बाहरी पृष्ठ पर रहता है

Question 2->वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है

(A) इलेक्ट्रान

(B) पोजिट्रॉन

(C) प्रोटॉन

(D) न्यूट्रॉन

Answer : इलेक्ट्रान

Question 3->दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है यह नियम है

(A) ओम का नियम

(B) किरचॉफ का नियम

(C) कूलम्ब का नियम

(D) फैराडे का नियम

Answer : कूलम्ब का नियम

Question 4->किसी विद्युत परिपथ में इकार्इ धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने के किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है , उन बिन्दुओं के बीच के

(A) प्रतिरोध को

(B) विभवान्तर को

(C) धारा को

(D) विद्युत धारा की प्रबलता को

Answer : विभवान्तर को

Question 5->सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है ?

(A) चांदी

(B) कॉपर

(C) एल्युमीनियम

(D) लोहा

Answer : चांदी

Question 6->अतिचालकता का लक्षण है

(A) उच्च पारगम्यता

(B) निम्न पारगम्यता

(C) शून्य पारगम्यता

(D) अनन्त पारगम्यता

Answer : उच्च पारगम्यता

Question 7->अधातुए विद्युत की कुचालक होती है क्योंकि

(A) उनमें मुक्त इलेक्ट्रान नहीं होते हैं।

(B) उनके परमाणु हल्के होते है

(C) उनका गलनांक ऊँचा होता है

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उनमें मुक्त इलेक्ट्रान नहीं होते हैं।

Question 8->आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं बहती यदि वे होती है

(A) समान आवेश पर

(B) समान धारिता पर

(C) समान विभव पर

(D) समान प्रतिरोध

Answer : समान विभव पर

Question 9->प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है ।

(A) इन्वर्टर

(B) ट्रान्सफार्मर

(C) रेक्टिफायर

(D) ट्रान्समीटर

Answer : रेक्टिफायर

Question 10->विद्युत फिटिंग्स में एक तार को भू सम्पर्कित किया जाता है इसका कारण

(A) यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जायेगी

(B) इससे विद्युत का क्षय नहीं होता है

(C) यह विद्युत परिपथ को पूर्ण करता है

(D) इससे विद्युत का उच्चावचन दूर हो जाता है ।

Answer : इससे विद्युत का उच्चावचन दूर हो जाता है ।

Updated: December 31, 2020 — 12:17 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024