GK-SECTION.COM

All GK In One Page

light paper-3 | विधुत पेपर-3

light paper_3_विधुत पेपर_3

Question 1->मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?

(A) वास्तविक तथा उल्टा

(B) वास्तविक तथा सीधा

(C) आभासी तथा उल्टा

(D) आभासी तथा सीधा

Answer : वास्तविक तथा उल्टा

Question 2->1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बार्इ होगी

(A) 1.5 मीटर

(B) 0.75 मीटर

(C) 3 मीटर

(D) 2 मीटर

Answer : 0.75 मीटर

Question 3->जब कोर्इ वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है , तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी?

(A) दो

(B) एक

(C) छह

(D) अनन्त

Answer : अनन्त

Question 4->पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेग जैसे करता है

(A) उत्तल दर्पण

(B) उत्तल लेन्स

(C) अवतल दर्पण

(D) अवतल लेन्स

Answer : अवतल लेन्स

Question 5->धूप के चश्में की क्षमता होती है

(A) 0 डायोप्टर

(B) 1 डायोप्टर

(C) 92 डायोप्टर

(D) 4 डायोप्टर

Answer : 0 डायोप्टर

Question 6->यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो , तो इसके फोकस की दूरी होगी

(A) 200 सेमी.

(B) 100 सेमी.

(C) 50 सेमी.

(D) 2 सेमी.

Answer : 50 सेमी.

Question 7->किसी अपारदश्र्ाी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है जिसे वह

(A) अवशोषित करता है

(B) परावर्तित करता है

(C) परावर्तित नहीं करता है

(D) प्रकीर्णित करता है

Answer : परावर्तित नहीं करता है

Question 8->लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखार्इ देगा

(A) लाल

(B) हरा

(C) नीला

(D) पीला

Answer : हरा

Question 9->प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है

(A) वेग द्वारा

(B) आयाम द्वारा

(C) तरंगदैध्र्य द्वारा

(D) आवृति द्वारा

Answer : तरंगदैध्र्य द्वारा

Question 10->तीन रंग मूल रंग है वह कौनसे है ?

(A) नीला, पीला और लाल

(B) नीला , हरा और लाल

(C) पीला , हरा और लाल

(D) नीला, पीला और हरा

Answer : नीला , हरा और लाल

Updated: December 30, 2020 — 3:15 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024