GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Mechanics Paper part – 3

Mechanics Paper part – 3

Question 1->पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 है , उसका द्रव्यमान कितना है ।

(A) 2 किग्रा

(B) 3 किग्रा

(C) 5 किग्रा

(D) 29.4 किग्रा

Answer : 3 किग्रा

Question 2->एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक उंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि

(A) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है

(B) चन्द्रमा पर कोर्इ वातावरण नहीं है

(C) चन्द्र तल पर गुरूत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।

(D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है ।

Answer : चन्द्र तल पर गुरूत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।

Question 3->एक किलोग्राम राशि का वजन है ।

(A) 1 N

(B) 10 N

(C) 9.8 N

(D) 9 N

Answer : 9.8 N

Question 4->जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है

(A) बल

(B) टॉर्क

(C) कार्य

(D) कोणीय संवेग

Answer : टॉर्क

Question 5->जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9 C से गिरा कर 3 C कर दिया जाता है ?

(A) आयतन में कोर्इ परिवर्तन नहीं होगा

(B) आयतन पहले बढेगा और बाद में घटेगा

(C) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढेगा

(D) पानी जम जाएगा।

Answer : आयतन पहले घटेगा और बाद में बढेगा

Question 6->एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है । जब बर्फ पूर्णत पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल

(A) बढेगा

(B) घटेगा

(C) उतना ही रहेगा

(D) पहले बढेगा बाद में घटेगा

Answer : उतना ही रहेगा

Question 7->जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि

(A) पानी जमने पर फैलता है

(B) बोतल हिमांक पर सिकुडती है

(C) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है ।

(D) पानी गर्म करने पर फैलता है ।

Answer : पानी जमने पर फैलता है

Question 8->सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है , क्योंकि

(A) बर्फ सड़क से सख्त होती है

(B) सड़क बर्फ से सख्त होती है

(C) जब हम अपने पैर से धक्का देते है तो बफ कोर्इ प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती

(D) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है ।

Answer : बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है ।

Question 9->एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज

(A) का स्तर पहले जितना होगा

(B) थोड़ा उपर आयेगा

(C) थोड़ा नीचे आयेगा

(D) उपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है

Answer : थोड़ा उपर आयेगा

Question 10-> लेहे की कील पारे में क्यों तैरती है , जब ियह पानी में डूब जाती है ?

(A) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृति पानी की तुलना में कम होने के कारण

(B) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम

(C) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम

(D) पारा पानी से भारी है ।

Answer : लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम

Updated: December 29, 2020 — 5:35 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024