Question 1->हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 12 मई
(B) 10 मई
(C) 11 मई
(D) 09 मई
Answer : 12 मई
Question 2->हाल ही में किस IIT ने पानी के नीचे संचार के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी की है ?
(A) IIT मुंबई
(B) IIT मद्रास
(C) IIT दिल्ली
(D) IIT कानपुर
Answer : IIT मद्रास
Question 3->हाल ही में किस शहर की पुलिस ने स्टे इन योर लेन अभियान शुरू किया हे
(A) कोलंबो
(B) नई दिल्ली
(C) शारजाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : शारजाह
Question 4->हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार दिया गया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer : उत्तर प्रदेश
Question 5->हाल ही में किसने फ़ूड डेलिवरी एप वायु लांच किया है?
(A) सुनील शेट्टी
(B) भावीश अग्रवाल
(C) अक्षय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : सुनील शेट्टी
Question 6->हाल ही में किस शहर के हवाई अड्डे को भारत का पहला रीडिंग लाउंज मिला है ?
(A) कोलकाता
(B) वाराणसी
(C) हैदराबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : वाराणसी
Question 7->हाल ही में किसे राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है ?
(A) रथेंद्र रमन
(B) अजय विज
(C) राजीव धर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : राजीव धर
Question 8->हाल ही में भारत और कौनसा देश कुशल पेशेवरों छात्रों की आवाजाही पर चर्चा बढाने पर सहमत हुए हैं ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) कनाडा
Answer : कनाडा
Question 9->हाल ही में रिद्म सांगवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?
(A) कांस्य
(B) रजत
(C) स्वर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : कांस्य
Question 10->हाल ही में IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं ?
(A) ड्वेन ब्रावो
(B) युजवेंद्र चहल
(C) भुवनेश्वर कुमार
(D) रशीद खान
Answer : युजवेंद्र चहल
Question 11->हाल ही में राजीव लुथरा का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) गायक
(B) पत्रकार
(C) वकील
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : वकील
Question 12->हाल ही में किसने बुद्धम शरणं गच्छामि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) धर्मेन्द्र प्रधान
(C) स्मृति ईरानी
(D) मीनाक्षी लेखी
Answer : मीनाक्षी लेखी
Question 13->हाल ही में कहाँ पांच दिवसीय मोनलम चेनमो उत्सव शुरू हुआ है?
(A) लेह
(B) गंगटोक
(C) श्री नगर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : लेह
Question 14->हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्किल अपग्रेडेशन एंड ग्लोबल एम्प्लॉयमेंट स्कीम को मंजूरी दी है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : उत्तराखंड
Question 15->हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री ने टाइम मागज़ीन के कवर पेज पर अपनी जगह बनाई है?
(A) आलिया भट्ट
(B) कृति सेनन
(C) दीपिका पादुकोण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : दीपिका पादुकोण