Que.- हाल ही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने Airtel Safe Pay किस उद्देश्य से लॉन्च किया है ?
(A) डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए
(B) ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से बचाने के लिए
(C) अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ पहुँचाने के लिए
(D) इन में से कोई नहीं
Answer : ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से बचाने के लिए
Que.- हिमाचल प्रदेश का पहला ऑनलाइन युवा रेडियो स्टेशन रेडियो हिल्स – यंगिस्तान का दिल किसने लॉन्च किया ?
(A) प्रकाश जावड़ेकर
(B) बंडारू दत्तात्रेय
(C) अमित खरे
(D) जय राम ठाकुर
Answer : जय राम ठाकुर
Que.- हाल ही में स्मार्ट एयरफील्ड विध्वंसक अस्त्र का सफल परीक्षण किसने किया ?
(A) HAL
(B) DRDO
(C) ISRO
(D) BRO
Answer : HAL
Que.- हाल ही में आधारकार्ड के अनुसार दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला किस राज्य में सामने आई है ?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer : हिमाचल प्रदेश
Que.- केंद्र सरकार ने कब तक देश के हर नागरिक को मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है ?
(A) अप्रैल 2024
(B) अगस्त 2022
(C) दिसम्बर 2023
(D) दिसम्बर 2021
Answer : अगस्त 2022
Que.- भारत की वैक्सीन – मैत्री पहल का उद्देश्य क्या है ?
(A) लोगों में वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहें दूर करना
(B) वैक्सीन से होने वाले लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाना
(C) कोविड टीके की खुराक बांग्लादेश और नेपाल को उपहार के तौर पर देना
(D) इन में से कोई नहीं
Answer : कोविड टीके की खुराक बांग्लादेश और नेपाल को उपहार के तौर पर देना
Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहा नुगु जलाशय किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) केरल
Answer : कर्नाटक
Que.- गुजरात राज्य सरकार ने ड्रैगन फल को क्या नाम दिया है ?
(A) कमलम
(B) अमृतम
(C) मधुरम्
(D) इन में से कोई नहीं
Answer : कमलम
Que.- हाल ही में केंद्र सरकार ने LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसको नियुक्त किया ?
(A) एमआर कुमार
(B) टीसी सुशील कुमार
(C) सिद्धार्थ मोहंती
(D) विपिन आनंद
Answer : सिद्धार्थ मोहंती
Que.- विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित किसने किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) रामनाथ कोविंद
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) एस जयशंकर
Answer : नरेन्द्र मोदी
Que.- हाल ही में माता प्रसाद का निधन हो गया वे किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) बिहार
Answer : अरुणाचल प्रदेश
Que.- बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ़ द ईयर 2019-20 का खिताब किसको दिया गया ?
(A) श्याम श्रीनिवासन
(B) शशीधर जगदीशन
(C) शक्तिकांत दास
(D) संदीप बख्शी
Answer : श्याम श्रीनिवासन
Que.- हाल ही में स्वास्थ्य कल्याण सुविधाओं से लैस AURA क्रेडिट कार्ड किसने लॉन्च किया ?
(A) देना बैंक
(B) पंजाब नॅशनल बैंक
(C) इलाहबाद बैंक
(D) एक्सिस बैंक
Answer : एक्सिस बैंक