Question 1->राजस्थान में किस वर्ष में एकीकृत जलगृह विकास कार्यक्र्म आरंभ हुआ
(A) 1974
(B) 1977
(C) 1989
(D) 1999
Answer : 1989
Question 2->पाँचना बाँध कहाँ स्थित है
(A) अलवर
(B) करोली
(C) पाली
(D) जैसलमेर
Answer : करोली
Question 3->मेजा बाँध कहाँ स्थित है
(A) पाली
(B) जैसलमेर
(C) भिलवाडा
(D) अजमेर
Answer : भिलवाडा
Question 4->बनास नदी पर कौन-सा बाँध है
(A) रामगढ़ बाँध
(B) मेजा बाँध
(C) बीसलपुर बाँध
(D) जवार्इ बाँध
Answer : बीसलपुर बाँध
Question 5->जवाहर सागर बाँध किस जिले मे है
(A) झालावाड़
(B) कोटा-बूँदी
(C) पाली
(D) जैसलमेर
Answer : कोटा-बूँदी
Question 6->भाखड़ा-नागंल परियोजना किस नदी पर स्थित है
(A) सतलज
(B) गंगा
(C) रावी
(D) व्यास
Answer : सतलज
Question 7->इंदिरा गाँधी फीडर का उद्गम किस राज्य में है
(A) उत्त्ारप्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Answer : पंजाब
Question 8->ल्हासी परीयोजना किस जिले में निर्मित की गर्इ है
(A) पाली
(B) जैसलमेर
(C) बारां
(D) अजमेर
Answer : जैसलमेर
Question 9->राज्य में पहली बार किस उूर्जा पर आधारित नलकूपों की स्थापना की जाएगी
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) ताप ऊर्जा
(D) आणविक ऊर्जा
Answer : सौर ऊर्जा
Question 10->देश के कुल सिंचित क्षेत्र का कितने प्रतिशत राजस्थान में है
(A) 8 प्रतिशत
(B) 7 प्रतिशत
(C) 9,2 प्रतिशत
(D) 10 प्रतिशत
Answer : 9,2 प्रतिशत