Que.- हाल ही में पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली महिला मैच अधिकारी कौन बनीं हैं
(A) लॉरेन एजेनबाग
(B) जी एस लक्ष्मी
(C) क्लेयर पोलोसाक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : क्लेयर पोलोसाक
Que.- हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने माधव सिंह सोलंकी का निधन हुआ है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उतर प्रदेश
Answer : गुजरात
Que.- हाल ही में फिनटेक इनोवेशन सेंटर की स्थापना के लिए किस बैंक ने ।।। कानपुर के साथ समझौता किया है ?
(A) BOB
(B) SBI
(C) PNB
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : PNB
Que.- हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 08 जनवरी
(B) 07 जनवरी
(C) 09 जनवरी
(D) 10 जनवरी
Answer : 09 जनवरी
Que.- हाल ही में एयर इंडिया की पूर्ण महिला पायलट टीम ने कितने किलोमीटर लगातार उड़ान भर के इतिहास रचा है ?
(A) 16000
(B) 14000
(C) 15000
(D) 17000
Answer : 16000
Que.- हाल ही में किस कंपनी ने छोटे उद्योगों को छत पर सौर प्रणाली के लिए वित्त पोषित करने के लिए sidhi के साथ साझेदारी की है ?
(A) टाटा पॉवर
(B) NTPC
(C) अडानी ग्रुप
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : टाटा पॉवर
Que.- हाल ही में किस राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जैविक चौक बनाए हैं ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) तेलंगाना
Answer : तेलंगाना
Que.- हाल ही में किस देश ने फतह -1 राकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
(A) फ्रांस
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
Answer : पाकिस्तान
Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है ?
(A) ओडिशा
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Answer : पंजाब
Que.- हाल ही में भारत सरकार के डिजिटल कलेंडर और डायरी को किसने लोंच किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) श्री प्रकाश जावडेकर
(D) रामनाथ कोविंद
Answer : श्री प्रकाश जावडेकर
Que.- हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अटोर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
(A) दाना बोइते
(B) मेरिक गारलैंड
(C) बिलियम बर्टन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : मेरिक गारलैंड
Que.- हाल ही में चित्रा घोष का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
(A) लेखक
(B) शिक्षाविद
(C) गायक
(D) वैज्ञानिक
Answer : शिक्षाविद
Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रेड 4th के कर्मचारियों को खादी के कपड़े भेंट करने का फैसला किया है ?
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
Answer : असम
Que.- हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के MD & CEO के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ।
(A) आर गिरिधरन
(B) आशीष पेठे
(C) जे . वेंकटरमु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : जे . वेंकटरमु
Que.- हाल ही में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का पहला उप महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) डॉ राज अय्यर
(B) अभिषेक यादव
(C) सुमंत गौतम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : अभिषेक यादव