GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Pashupalan Part-1| राजस्थान पशुपालन भाग – 1

Question 1->राजस्थान में पशुधन संख्या के सम्बन्ध में गलत कथन को छाँटिए –

(A) वर्ष 2007 से 2012 में ऊँटों की संख्या में सर्वाधिक ह्रास हुआ है |

(B) वर्ष 2007 से 2012 में गधों व खच्चरों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है |

(C) वर्ष 2007 से 2012 में राजस्थान की पशुधन संख्या में 10.69 लाख की वृद्धि हुई है |

(D) राजस्थान में भारत की कुल पशुधन संख्या का 11.27 प्रतिशत पाया जाता है

Answer : वर्ष 2007 से 2012 में गधों व खच्चरों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है |

Question 2->राजस्थान में राजस्व मण्डल, अजमेर द्वारा पशु संगणना की जाती है –

(A) हर दसवें वर्ष

(B) हर सातवें वर्ष

(C) हर पाँचवें वर्ष

(D) हर तीसरे वर्ष

Answer : हर पाँचवें वर्ष

Question 3->गुवाड़ी फिश फार्म स्थित है –

(A) भीलवाड़ा में

(B) उदयपुर में

(C) कोटा में

(D) बाँसवाड़ा में

Answer : भीलवाड़ा में

Question 4->काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित बकरी की नस्ल है –

(A) शेखावाटी

(B) सिरोही

(C) जखराना

(D) बारबारी

Answer : शेखावाटी

Question 5->बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना किसके वित्तीय सहयोग से प्रारंभ की गई?

(A) स्विटजरलैण्ड सरकार

(B) भारत सरकार

(C) विश्व बैंक

(D) जापान सरकार

Answer : स्विटजरलैण्ड सरकार

Question 6->चेवणी है –

(A) बकरी का माँस

(B) भेड़ की एक नस्ल

(C) बकरी की एक नस्ल

(D) भैंस की एक नस्ल

Answer : बकरी का माँस

Question 7->वर्ष – 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला है –

(A) जोधपुर

(B) उदयपुर

(C) बांसवाड़ा

(D) डूंगरपुर

Answer : डूंगरपुर

Question 8->राजस्थान से देश के कुल ऊन उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?

(A) 50 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत

(C) 35 प्रतिशत

(D) 30 प्रतिशत

Answer : 40 प्रतिशत

Question 9->राजस्थान में न्यूनतम गौवंश पाया जाता है –

(A) डूंगरपुर में

(B) पाली में

(C) धौलपुर में

(D) बूँदी में

Answer : धौलपुर में

Question 10->उन्नत नस्ल की सर्वाधिक मुर्गियाँ किस जिले में है?

(A) बीकानेर

(B) अजमेर

(C) कोटा

(D) जयपुर

Answer : अजमेर

Updated: December 31, 2020 — 3:00 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024