Question 1->सिंचाई प्रबंन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किसके सहयोग से की गई है-
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) स्वीडन
(D) जर्मनी
Answer : अमेरिका
Question 2->जीवनधारा योजना किससे संबंधित है-
(A) लघु सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण
(B) बी.पी.एल. परिवारों के लिए निःशुल्क बीमा
(C) ग्रामिण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने
(D) सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण
Answer : सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण
Question 3->गंगनहर का उदगम स्थल है-
(A) हरिके बैराज
(B) नाँगल बाँध
(C) भाखड़ा बाँध
(D) सतलज नदी
Answer : सतलज नदी
Question 4->मेजा बांध किस नदी पर बना हुआ है-
(A) मेज नदी
(B) कोठारी नदी
(C) खारी नदी
(D) बेड़च नदी
Answer : कोठारी नदी
Question 5->मेजा बांध किस नदी पर बना हुआ है-
(A) मेज नदी
(B) कोठारी नदी
(C) खारी नदी
(D) बेड़च नदी
Answer : कोठारी नदी
Question 6->राजस्थान में सर्वाधिक बांध किस नदी पर बने हुए है-
(A) चम्बल
(B) काली सिंध
(C) बनास
(D) माही
Answer : चम्बल
Question 7->बीसलपुर बाँध किस नदी पर बना है-
(A) चम्बल
(B) बेड़च
(C) बनास
(D) कोठारी
Answer : बनास
Question 8->कड़ाना बाँध किस नदी पर बना है-
(A) पार्वती
(B) बेड़च
(C) माही
(D) सोम
Answer : माही
Question 9->भाखड़ा-नागल परियोजना किस नदी पर स्थित है-
(A) घग्घर
(B) रावी
(C) नर्मदा
(D) सतलज
Answer : सतलज
Question 10->राजस्थान में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है-
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) दक्षिणी-पूर्वी
Answer : दक्षिणी-पूर्वी