Question. प्रमोद ने बिंदु M से दक्षिण की ओर चलना प्रारम्भ किया वह 10 मीटर का फासला चलकर बायीं ओर मुडा और 4 मीटर चला उसके बाद वह दाहिनी ओर मुडा ओर 8 मीटर चला अब वह किस दिशा की ओर मुंह किए खड़ा है
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उतर
Answer : दक्षिण
Question. A 10 मीटर उतर की ओर चलता है तथा 10 मीटर दाएँ चलता है तथा बाएँ मुड़ते हुए क्रमशः 5 15 15 मीटर चलता है अभी वह अपने आरंभिक स्थान से किनती दूरी पर है
(A) 4 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 2 मीटर
Answer : 5 मीटर
Question. राम और श्याम साइकिल पर सवार हो कर विपरीत दिशाओं में यात्रा प्रारम्भ करते है राम 20 किमी प्रति घंटा की गति से उतर दिशा में जाता है और श्याम 18 किमी प्रति घंटा की गति से दक्षिण दिशा में जाता है तब वह कितनी देर बाद एक दूसरे से 57 किमी की दूरी पर होगे
(A) 1 घंटे 40 मिनट
(B) 1 घंटे 20 मिनट
(C) 1 घंटे 30 मिनट
(D) 2 घंटे 40 मिनट
Answer : 1 घंटे 30 मिनट
Question. P बिंदु से प्रारम्भ करके राकेश 5 किलोमीटर दक्षिण की ओर जाता है फिर वह अपनी दायीं ओर मुड़ता है और 3 किलोमीटर चलता है यहाँ से वह दोबारा दाँए मुड़ता है और 5 किलोमीटर चलता है अब वह बाँए मुड़ता है और 5 किलोमीटर चलता है तो अब वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है
(A) 8 किलोमीटर पश्चिम
(B) 7 किलोमीटर पश्चिम
(C) 8 किलोमीटर दक्षिण
(D) 7 किलोमीटर दक्षिण
Answer : 8 किलोमीटर पश्चिम
Question. श्याम सीधा बिन्दु E से F तक 5 किमी दूर गया F से वह बाएँ मुडा ओर 6 किमी दूर G तक पहुचाँ वहाँ से बाएँ मुड़कर 5 किमी दूर बिन्दु H तक गया वह फिर बाएँ मुडा और 2 किमी चलकर बिन्दु I पर अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है
(A) 6 किमी
(B) 4 किमी
(C) 2 किमी
(D) 3 किमी
Answer : 4 किमी
Question. प्रातः काल सूर्योदय के पश्चात् श्याम ने टहलना शुरु किया इस टहलने के दौरान उस राम मिला जो विपरीत दिशा से उसी ओर आ रहा था राम से बात करते हुए श्याम ने देखा कि राम की छाया उसके दायीं ओर है तो बताएँ की श्याम किस दिशा की ओर मुँह किए खड़ा है
(A) पश्चिम
(B) उतर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
Answer : दक्षिण
Question. A B C D ताश खेल रहे है A और B साथी है D का मुँह उतर की ओर है यदि A का मुँह पश्चिम की ओर है तो दक्षिण की ओर किसका मुँह है
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Answer : C
Question. एक मनुष्य दक्षिण दिशा में 30 मीटर चलता है तब अपने दायी ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है फिर बायी ओर मुड़कर 25 मीटर चलता है उसके बाद बायी ओर मुड़कर 30 मीटर चलता है वह प्रारंभिक स्थिति से कितनी दूरी पर है
(A) 50 मीटर
(B) 65 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) 55 मीटर
Answer : 55 मीटर
Question. C गाँव B गाँव से उत्तर में 20 किमी दूर है A गाँव B गाँव से पूर्व में 5 किमी है तथा D गाँव C गाँव के पश्चिम में 10 किमी है | अगर राम A गाँव से D गाँव के लिए चलना शुरु करता है तो वहां पहुँचने पर वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में होगा ?
(A) उतर पश्चिम
(B) दक्षिण पश्चिम
(C) उत्तर पूर्व
(D) दक्षिण पूर्व
Answer : उतर पश्चिम
Question. यदि X, Y के दक्षिण और Z, Y के पूर्व में है, तो Z के संदर्भ में X किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
Answer : दक्षिण-पश्चिम