Direction Test Paper – 1- Reasoning Questions and Answers with Explanation
Question. प्रेमलता अपने घर से 8 किमी पूर्व दिशा में फिर बांयी ओर मुड़कर 6 किमी जाती है अन्त में बांयी ओर मुड़कर 8 किमी जाती है तो बताओ अब वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर एवं किस दिशा में हैं।
(A) 6 किमी दक्षिण
(B) 6 किमी उत्तर
(C) 5 किमी पूर्व
(D) 4 किमी दक्षिण
Answer : 6 किमी उत्तर
Question. राम दक्षिण दिशा में 4 किमी जाता है फिर बांयी ओर मुड़कर 5 किमी जाता है फिर बांयी ओर मुड़कर 4 किमी जाता है तो बताओ अब वहां से उसका प्रारम्भिक स्थान कितनी दूरी पर और किस दिशा में है ।
(A) 5 किमी पूर्व
(B) 5 किमी पश्चिम
(C) 5 किमी उत्तर
(D) 4 किमी दक्षिण
Answer : 5 किमी पश्चिम
Question. सोहन 10 किमी उत्तर दिशा में जाता है फिर 6 किमी दक्षिण दिशा में 3 किमी पूर्व दिशा में चलता है तो बताओ अब वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर व किस दिशा में है ।
(A) 7 किमी उ. पूर्व
(B) 5 किमी उ. पूर्व
(C) 5 किमी द. पूर्व
(D) इनमें से कोर्इ नहीं
Answer : 5 किमी उ. पूर्व
Question. कविता अपने ऑफिससे 10 किमी पश्चिम की ओर चलती है फिर वहां से दांयी ओर मुड़कर 8 किमी जाती है और अन्त में मुड़कर 4 किमी जाती है । तो बताओ अब वह आफिस से कितनी दूर व किस दिशा में है ।
(A) 10 किमी उ. पूर्व
(B) 8 किमी उ. पूर्व
(C) 8 किमी उत्तर
(D) 10 किमी द. पूर्व
Answer : 10 किमी उ. पूर्व
Question. एक रेलगाड़ी पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही है तथा हवा उत्तर से दक्षिण की ओर चल रही है तो बताओ धुंआ किस दिशा में जायेगा।
(A) उ. प.
(B) उ. पू.
(C) द. पू.
(D) द. प.
Answer : द. पू.
Question. एक रेलगाड़ी दक्षिण से उत्तर की ओर मुख करके खड़ी है तथा हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है तो बताओ धुंआ किस दिशा में जायेगा।
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण पश्चिम
(D) दक्षिण
Answer : पूर्व
Question. एक इलेक्ट्रिक टे्रन दक्षिण से उत्तर की ओर मुख करके खड़ी है तथा हवा पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है तो बताओ धुंआ किस दिशा में जायेगा।
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण पश्चिम
(D) किसी भी दिशा में नहीं
Answer : किसी भी दिशा में नहीं
Question. सरिता पटरी की ओर पीठ करके खड़ी है एक रेलगाड़ी उसके बांयी ओर से दांयी ओर जा रही है । यदि टे्रन का धुंआ दक्षिण दिशा में जा रहा है तो सरिता का मुख किस दिशा में है ।
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उतर
(D) दक्षिण
Answer : पश्चिम
Question. प्रात: काल सोहन व मोहन बगीचे में एक-दूसरे के आमने सामने आ रहे थे तो सोहन ने देखा कि मोहन की परछार्इ मोहन के दांयी ओर पड़ रही है तो बताओ मोहन का मुख किस दिशा में है –
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उतर
(D) दक्षिण
Answer : दक्षिण
Question. एक घड़ी 7 : 30 बजे दिखा रही है । यदि मिनट की सूर्इ पश्चिम दिशा को बता रही है तो घंटे की सूर्इ किस दिशा को बताऐगी ?
(A) उत्तर
(B) उत्तर पूर्व
(C) उतर पश्चिम
(D) दक्षिण पूर्व
Answer : उतर पश्चिम