Political Quiz Part – 2 | राजनीतिक प्रश्नोत्तरी भाग –2
Question 1->भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है ?
(A) जाति और धर्म
(B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित
(C) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित
(D) राष्ट्रीय हित और धर्म
Answer : जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित
Question 2->मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ?
(A) राष्ट्रीपति द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(C) लोक सभा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : उच्चतम न्यायालय द्वारा
Question 3->किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?
(A) विधान सभा भंग करने की
(B) विधान सभा स्थगित करने की
(C) विधान सभा बुलाने की
(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की
Answer : विधान सभा स्थगित करने की
Question 4->निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) सुनन्दा भण्डारे
(B) इन्दिरा जयसिंह
(C) फतिमा बीवी
(D) लीला सेठ
Answer : सुनन्दा भण्डारे
Question 5->पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?
(A) 1956
(B) 1960
(C) 1970
(D) 1970
Answer : 1956
Question 6->राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Answer : राज्यपाल
Question 7->संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) लोक सभा अध्यक्ष
Answer : लोक सभा अध्यक्ष
Question 8->उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Answer : राष्ट्रपति
Question 9->योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ?
(A) नियोजन मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Answer : प्रधानमंत्री
Question 10->संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 13 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 24 अक्टूबर
(D) 15 अक्टूबर
Answer : 24 अक्टूबर