GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan Akaal va Sukha Part-2 राजस्थान का अकाल व सुखाल भाग – 2

Question 1->राजस्थान के ऐसे जिले कौनसे है जो बहु अकाल की स्थिति से प्रभावित रहते है?

(A) जयपुर, सीकर ,चुरू

(B) जैसलमेर, बाड़मेर ,जोधपुर

(C) बिकानेर, सीकर ,अजमेर,

(D) धौलपुर, जैसलमेर, सिरोही

Answer : जैसलमेर, बाड़मेर ,जोधपुर

Question 2->सहसा मूदसा क्या है?

(A) सन् 1899 में पड़े अकाल का नाम

(B) सन् 1842-43 में पड़े अकाल का नाम

(C) सन् 1987-88 में पड़े अकाल का नाम

(D) सन् 1967 -68 में पड़े अकाल का नाम

Answer : सन् 1842-43 में पड़े अकाल का नाम

Question 3->राज्य आपदा प्रबन्धन नीति कब से लागू की गई ?

(A) 4 फरवरी 2006

(B) 1अप्रैल 2007

(C) 25 अक्टूम्बर 2007

(D) 25 दिसम्बर 2007

Answer : 25 अक्टूम्बर 2007

Question 4->राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का गठन कब किया गया ?

(A) 1 जनवरी 2007

(B) 6 सितम्बर 2007

(C) 6 सितम्बर 2008

(D) 25 अक्टूम्बर 2008

Answer : 6 सितम्बर 2008

Question 5->अनावृष्टि जनति अकाल को राजस्थान में क्या माना जाता है?

(A) स्थायी पहुना

(B) दुर्भिक्ष

(C) दुस्काल

(D) छपन्ना

Answer : स्थायी पहुना

Question 6->राजस्थान में अकाल से जूडी काहवत तिजो कुरियो आठवों काल में कुरियो से क्या माना जाता है?

(A) अर्द्धकाल

(B) पूर्णकाल

(C) त्रिकाल

(D) महाकाल

Answer : अर्द्धकाल

Question 7->राजस्थान राहत कोष का गठन कितनी राशि का प्रावधान करके किया गया है?

(A) 2 करोड़ रूपए की

(B) 3 करोड़ रूपए की

(C) 4 करोड़ रूपए की

(D) 5 करोड़ रूपए की

Answer : 4 करोड़ रूपए की

Question 8->राज्य के किस जिले के सम्स्त सहरिया परिवारों को अन्त्योदय अत्र योजना के अन्तगर्त 35 किलो खाद्यात्र प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है?

(A) नागौर

(B) कोटा

(C) बारां

(D) प्रतापगढ़

Answer : बारां

Question 9->हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा करने वाला देश का प्रथम राज्य कौनसा है?

(A) राजस्थान

(B) बिहार

(C) उतरप्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Answer : राजस्थान

Question 10->आपदा प्रबंधन प्राणिकरण के अण्यक्ष कौन है?

(A) मुख्य सचिव

(B) क्रषि मंत्री

(C) मुख्यमंत्री

(D) गृहमंत्री

Answer : मुख्यमंत्री

Updated: January 20, 2021 — 3:12 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024