Que.- हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी TESLA ने किस देश की कंपनी के साथ 5 वर्ष का करार किया है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमरीका
Answer : चीन
Que.- हाल ही में DRDO के साइंटिस्ट ऑफ़ द इयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) हेमंत कुमार पांडे
(B) अजय शर्मा
(C) सुनील कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : हेमंत कुमार पांडे
Que.- हाल ही में किस देश के पुरातत्वविदों ने पोम्पेई में एक प्राचीन स्ट्रीट फूड शॉप की खोज की है ?
(A) अमेरिका
(B) इटली
(C) जापान
(D) चीन
Answer : इटली
Que.- हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने किस राज्य में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
Answer : असम
Que.- हाल ही में पियरे कार्डिन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक
(B) फैशन डिज़ाइनर
(C) इतिहासकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : फैशन डिज़ाइनर
Que.- हाल ही में किस राज्य की दीप्ति गणपति हेगड़े को 6 वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में पहला स्थान मिला है ?
(A) हरियाणा
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Answer : कर्नाटक
Que.- हाल ही में किसने एक्शन एजेंडा फॉर एन आत्मनिर्भर भारत रिपोर्ट जारी की है ?
(A) रामनाथ कोविंद
(B) पीयूष गोयल
(C) डॉ हर्षवर्धन सिंह
(D) रामनाथ कोविंद
Answer : डॉ हर्षवर्धन सिंह
Que.- हाल ही में किस देश ने कोरोनावायरस टीके का पहला मानव परीक्षण शुरू किया है ?
(A) सिंगापुर
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : ईरान
Que.- हाल ही में किसने वित्त वर्ष 2020 में भारत में 11400 करोड़ रुपये निवेश किये हैं ?
(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) Amazon
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : Amazon
Que.- हाल ही में डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 किसने प्रदान किये हैं ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) रामनाथ कोविंद
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) पीयूष गोयल
Answer : रामनाथ कोविंद
Que.- हाल ही में किस देश ने 2023 तक लकड़ी के बने दुनियां के पहले उपग्रह को विकसित करने की घोषणा की है ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) चीन
Answer : जापान
Que.- हाल ही में प्रतिष्ठित मुलघ पदक के पहले प्राप्तकर्ता कौन बने हैं ?
(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) अजिंक्य रहाणे
(D) के एल राहुल
Answer : अजिंक्य रहाणे
Que.- हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किस राज्य में मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई शुरू की गयी है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
Answer : अरुणाचल प्रदेश
Que.- हाल ही में ICICI बैंक ने फास्टटैग जारी करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है ?
(A) फोन पे फोन
(B) paytm
(C) गूगल पे
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : गूगल पे
Que.- हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज टिम साऊदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गये हैं ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) इंग्लैंड
(D) रूस
Answer : न्यूजीलैंड