GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Pashupalan Part-6| राजस्थान पशुपालन भाग – 6

 

Question 1->राजस्थान में सर्वाधिक गौवंश पाया जाता है –

(A) कोटा में

(B) चित्तौड़गढ़ में

(C) उदयपुर में

(D) जयपुर में

Answer : उदयपुर में

Question 2->ऊँट महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?

(A) उदयपुर

(B) बीकानेर

(C) बाड़मेर

(D) जैसलमेर

Answer : बाड़मेर

Question 3->राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ कार्यरत है?

(A) भांकरोटा

(B) झोटवाड़ा

(C) जामडोली

(D) बगरू

Answer : जामडोली

Question 4->राजस्थान में पाई जाने वाली गौवंश की विदेशी नस्ल है –

(A) उपर्युक्त सभी

(B) रेड डेन

(C) हॉलिस्टिन

(D) जर्सी

Answer : उपर्युक्त सभी

Question 5->निम्न में से किस नस्ल का ऊँट सवारी एवं रेतीले भाग में दौड़ के लिए विख्यात है?

(A) जैसलमेरी

(B) बीकानेरी

(C) सिंधी

(D) अलवरी

Answer : जैसलमेरी

Question 6->राजकीय कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान स्थित है –

(A) अजमेर में

(B) जोधपुर में

(C) बीकानेर में

(D) जयपुर में

Answer : अजमेर में

Question 7->राजस्थान में देश की कुल पशु शक्ति का कितना भाग पाया जाता है ?

(A) 40 प्रतिशत

(B) 35 प्रतिशत

(C) 30 प्रतिशत

(D) 10 प्रतिशत

Answer : 10 प्रतिशत

Question 8->वर्ष-2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला है –

(A) जोधपुर

(B) उदयपुर

(C) बांसवाड़ा

(D) डूंगरपुर

Answer : डूंगरपुर

Question 9->वर्ष – 2012 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशुओं की संख्या है –

(A) 6.22 करोड़

(B) 5.71 करोड़

(C) 4.91 करोड़

(D) 5.77 करोड़

Answer : 5.77 करोड़

Question 10->राजस्थान से देश के कुल दुग्ध उत्पादन का कितना भाग प्राप्त होता है ?

(A) 20 प्रतिशत

(B) 12 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत

(D) 5 प्रतिशत

Answer : 12 प्रतिशत

Updated: December 31, 2020 — 3:11 am
GK-SECTION.COM © 2024