GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Light Paper – 2 विधुत पेपर – 2

Light Paper – 1 विधुत पेपर – 1

 

Question 1->मृगतृष्णा उदाहरण है

(A) अपवर्तन का

(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का

(C) विक्षेपण का

(D) विवर्तन का

Answer : पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का

Question 2->पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक इण्डोस्कोपी आधारित है

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर

(B) व्यतिकरण पर

(C) ववर्तन पर

(D) ध्रुवण पर

Answer : पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर

Question 3->इन्द्रधनुष के कारण होता है

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) प्रकीर्णन

(D) परावर्तन एवं अपवर्तन

Answer : परावर्तन एवं अपवर्तन

Question 4->वायुमणडल में प्रकाश के विसरण का कारण है

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) धूलकण

(C) हीलियम

(D) जलवाष्प

Answer : धूलकण

Question 5->खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है , क्योंकि

(A) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।

(B) यह आंखो के लिये आरामदायक होता है ।

(C) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है ।

(D) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है । हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है ।

Answer : इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।

Question 6->समुद्र नीला प्रतीत होता है

(A) अधिक गहरार्इ के कारण

(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

(C) जल के नीले रंग के कारण

(D) जल के उपरी सतह के करण

 

Answer : आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

Question 7->अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है

(A) परावर्तन के कारण

(B) प्रकीर्णन के कारण

(C) अपवर्तन के कारण

(D) विवर्तन के कारण

Answer : प्रकीर्णन के कारण

Question 8->साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?

(A) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

(B) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण

(C) अपवर्तन और परिक्षेपण

(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

 

Answer : बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

Question 9->मोटरकार में पश्चदृश्च के लिये कौनसा दर्पण प्रयुक्त होता है ?

(A) समतल दर्पण

(B) समतल उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) उत्तल दर्पण

Answer : उत्तल दर्पण

Question 10->दाढी बनाने के लिये काम में लेते हैं

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल उत्तल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) उत्तल दर्पण

Answer : अवतल दर्पण

Updated: December 30, 2020 — 3:09 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024