Question 1->आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ।
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन
Answer : संवहन
Question 2->द्रवों में कौनसा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक होता है ?
(A) पारा
(B) पानी
(C) र्इंधर
(D) बेंजीन
Answer : पारा
Question 3->शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते है , क्योंकि
(A) ऊष्मा प्रदान करते है ।
(B) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते है ।
(C) वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकतें है ।
(D) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकतें है।
Answer : ऊष्मा का विकिरण नहीं करते है ।
Question 4->ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है , क्योंकि
(A) वे भद्र दिखते है ।
(B) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है ।
(C) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते है ।
(D) यह एक परम्परा है ।
Answer : सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते है ।
Question 5->तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है , क्योंकि
(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(B) हवा में नमी कम होती है
(C) तापमान ऊंचा रहता है
(D) आकाश साफ नहीं होता है
Answer : वाष्पीकरण की दर तेज होती है
Question 6->ठोस कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते है
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) ऊध्र्वपातन
Answer : ऊध्र्वपातन
Question 7->मनुष्य आद्रर््रता से परेशानी महसूस करता है इसका क्या कारण है ।
(A) अधिक पसीना आना
(B) कम पसीना आना
(C) पसीना का आर्दता के कारण वाष्पित नहीं होना
(D) उपर्युक्त में से कोर्इ नहीं
Answer : पसीना का आर्दता के कारण वाष्पित नहीं होना
Question 8->किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है ।
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) ऊध्र्वपातन
Answer : वाष्पीकरण
Question 9->भाप से हाथ अधिक जलता है , अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि
(A) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(B) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है ।
(C) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है ।
(D) भाप हल्की होती है ।
Answer : भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
Question 10->ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणस की पुष्टि करता है
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) ताप संरक्षण
(C) कार्य संरक्षण
(D) इनमें से कोर्इ नहीं
Answer : ऊर्जा संरक्षण
Question 11->तंरग किस प्रकार की तरंग है ?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैध्र्य तरंग
(C) उपर्युक्त दोनो
(D) इनमें से कोर्इ नहीं
Answer : अनुप्रस्थ तरंग