Swatantrata Andolan Part-15-All competitive exam GK Multiple Question and Answer

Question. 1 - भूदान आंदोलन किसने प्रारम्भ किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) राम मनोहर लोहिया
      
Answer : विनोबा भावे

Question. 2 - लाइफ डिवाइन पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) महात्मा गांधी
(B) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(C) राधाकृष्णन
(D) अरविंद घोष
      
Answer : अरविंद घोष

Question. 3 - भारत का राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तेयार किया था?
(A) एनी बेसेंट
(B) पिंगाली वेंकैया
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) सरोजिनी नायडू
      
Answer : पिंगाली वेंकैया

Question. 4 - चित्रा उन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) शरत चन्द्र चटर्जी
(B) रविन्द्रनाथ टेगोर
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) ताराशंकर
      
Answer : रविन्द्रनाथ टेगोर

Question. 5 - प्रेम पचीसी के रचनाकार है?
(A) प्रेमचंद
(B) फणीश्वर नाथ रेणु
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
      
Answer : प्रेमचंद

Question. 6 - क्षुधित पाषाण के रचियता है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) शरत चन्द्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(D) प्रेमचंद
      
Answer : रवीन्द्रनाथ टेगोर

Question. 7 - विश्व इतिहास की झलक के रचियता है?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) महात्मा गांधी
(C) लियो टालस्टाय
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु

Question. 8 - 27 दिसम्बर 1911 में पहली बार जन-गण-मन कहा पर गायी गई?
(A) बम्बई
(B) लखनऊ
(C) कोलकाता
(D) साबरमती
      
Answer : कोलकाता

Question. 9 - भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?
(A) दादाभाई नोरोजी
(B) सैयद अहमद खा
(C) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(D) जेम्स हिक्की
      
Answer : जेम्स हिक्की

Question. 10 - The wheels of history नामक पुस्तक के लेखक कोन थे
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) मंसूर आलम
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
      
Answer : राम मनोहर लोहिया

Question. 11 - पोस्ट ऑफिस के लेखक कोन है?
(A) रवीन्द्र नाथ टेगोर
(B) मुल्कराज आनंद
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) विष्णु शर्मा
      
Answer : रवीन्द्र नाथ टेगोर

Question. 12 - निम्न में से किसे इस्पात का चोखटा की संज्ञा दी गयी?
(A) भारतीय नागरिक सेवा
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) स्वराज पार्टी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : भारतीय नागरिक सेवा

Question. 13 - गोदान किसकी रचना है?
(A) प्रेमचन्द
(B) धर्मवीर भारती
(C) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
      
Answer : प्रेमचन्द

Question. 14 - भारत भारती के रचनाकार है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) मैथिली शरण गुप्त
      
Answer : मैथिली शरण गुप्त

Question. 15 - सेंडलर आयोग का सम्बन्ध किससे था
(A) न्याय
(B) राजस्व प्रशासन
(C) पुलिस प्रशासन
(D) शिक्षा
      
Answer : शिक्षा

Question. 16 - ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायतता कब से लागू कर दिया गया था?
(A) मार्ले मिंटो रिफोर्म्स एक्ट 1909
(B) इन्डियन कोंसिल एक्ट 1892
(C) चेम्सफोर्ड एक्ट 1919
(D) भारत सरकार अधिनियम 1935
      
Answer : भारत सरकार अधिनियम 1935

Question. 17 - खिलाफत आंदोलन का आरम्भ किया था?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) अली बंधुओ ने
      
Answer : अली बंधुओ ने

Question. 18 - भारत में सिविल सेवाओ का सूत्रपात किसने किया?
(A) लार्ड डलहोजी
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड रिपिन
(D) लार्ड कार्नवालि
      
Answer : लार्ड कार्नवालि

Question. 19 - अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना की------
(A) गिरीश चन्द्र घोष
(B) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(C) शिशिर कुमार घोष
(D) एस.एन. बनर्जी
      
Answer : शिशिर कुमार घोष

Question. 20 - निम्न अखबारों में कोनसा मुख्यत उदारवादियो की नीतियों का प्रचारक था?
(A) न्यू इंडिया
(B) लीडर
(C) यंग इंडिया
(D) फ्री प्रेस जर्नल
      
Answer : लीडर

Question. 21 - झंडा गीत किसने लिखा है?
(A) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) श्यामलाल गुप्त पार्षद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : श्यामलाल गुप्त पार्षद

Question. 22 - नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांतत: स्वीकार किया गया?
(A) 1833
(B) 1853
(C) 1858
(D) 1882
      
Answer : 1853

Question. 23 - किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कोंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था?
(A) रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
(B) 1786 का एक्ट
(C) 1793 का चार्टर एक्ट
(D) 1813 का चार्टर एक्ट
      
Answer : 1786 का एक्ट

Question. 24 - उपन्यास दुर्गेश नंदिनी के लेखक है?
(A) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(B) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(C) स्वर्ण कुमारी
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी
      
Answer : बंकिम चन्द्र चटर्जी

Question. 25 - भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) कमला रानी सिंह
(C) तारकेश्वरी सिन्हा
(D) राबड़ी देवी
      
Answer : अरुणा आसफ अली

Question. 26 - वन्दे मातरम् गीत लिखा था?
(A) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) नव गोपाल मित्रा
(D) गिरीश चन्द्र घोष
      
Answer : बंकिम चन्द्र चटर्जी

Question. 27 - किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(A) 1930
(B) 1933
(C) 1936
(D) 1937
      
Answer : 1936

Question. 28 - 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया?
(A) लार्ड रिपिन
(B) लार्ड लिटिन
(C) लार्ड डलहोजी
(D) लार्ड पामस्टर्न
      
Answer : लार्ड रिपिन

Question. 29 - अमेरिका में फ्री हिन्दुस्तान अखबार किसने शुरू किया था?
(A) रामनाथ पूरी
(B) जी.डी. कुमार
(C) लाला हरदयाल
(D) तारकनाथ दास
      
Answer : तारकनाथ दास

Question. 30 - इन्डियन अनरेस्ट का लेखक कोन था?
(A) दादाभाई नोरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) लाला लाजपतराय
(D) वेलेंटाइन शिरोल
      
Answer : वेलेंटाइन शिरोल

Question. 31 - स्वदेश वाहिनी के संपादक थे?
(A) सी.वी.रमन पिल्लै
(B) सी.एन. मुदलियार
(C) के.रामकृष्ण पिल्लै
(D) सी.आर.रेड्डी
      
Answer : के.रामकृष्ण पिल्लै

Question. 32 - निम्नलिखित में किस भाषा में दी इन्डियन ओपिनियन पत्र नही छापा जाता था?
(A) अंग्रेजी
(B) गुजराती
(C) तमिल
(D) उर्दू
      
Answer : तमिल

Question. 33 - हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था?
(A) बालिका शिक्षा
(B) उच्च शिक्षा
(C) प्राथमिक शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
      
Answer : प्राथमिक शिक्षा



Here is the selective and important GK question with answers of for all types of competitive exams. all these questions every Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs is important for preparation. So these questions are for your practice.

Policy Contact Us
Copyright 2024 - gk-section.com/ All Rights Reserved. gk-section provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.