Friends, you must have heard the name of Share Market or you must have seen it on TV or newspaper. Share Market is also called stock market, you must have heard that millionaires become overnight in Share Market. And lose all the money in one night.
Share Market का Business कैसे करे
मानव एक सामाजिक प्राणी है अपनी जरुरतों को पुरा करने के लिए मेहनत करते है। Share Market भी पैसे कमाने का एक तरीका है। Friends आप ने Share Market का नाम सुना ही होगा या फिर आपने टीवी या अखबार पर देखा होगा । Share Market को stock Market भी कहते है, आपने सुना होगा की Share Market मे रातों रात करोडपति बन जाते है। और एक ही रात मे पुरा पैसा गवां देते है । आज हम Share Market से किस प्रकार से Online Earning सकते है। इसके बारे हम आज विस्तार से चार्चा करेगें share Market का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितना इन्वेस्ट करना होता हैं? आप इस market से कितना मुनाफा कमा सकते हैं? इन सभी प्रश्नों के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
share क्या होता है? (What is a share?)
share का मतलब होता है कम्पनी में साझेदारी जब हम किसी कम्पनी का share खरीदते है तो उस कम्पनी में हमारा हिस्सा हो जाता है। अब यदि कम्पनी Profit में होती तब हमे भी Profit मिलेगा जब कम्पनी Lose में जाती हे तो हमें भी Lose होगा ।
परिभाषा के तौर पर share का अर्थ होता है, किसी कंपनी की कुल पूंजी को कई सामान हिस्सों में बांट देने पर जो पूंजी का सबसे छोटा हिस्सा बनता है उस हिस्से को share कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए Reliance की कुल पूंजी ₹1,000 हैं। कंपनी अपनी कुल पूंजी को 100 समान भागों में बांट देती है। इस प्रकार कंपनी के प्रत्येक भाग की वैल्यू ₹10 (1000÷100) हुई। ये ₹10 का भाग ही Reliance का सबसे छोटा भाग है। पूंजी का ये सबसे छोटा भाग ही share कहा जाता हैं।
कम्पनीयां share क्यों जारी करती है?
share क्या है आप को इसके बारे पता चल चुका है। आप के मन यह विचार आया की कम्पनी share क्यो जारी करती है, जब किसी संस्था को धन जुटाने की आवशकता होती है इन शेयरो को बिक्री के लिए पेष किया जाता है ।
share market कैसे काम करता है (How Does The Stock Market Work)
share market कम्पनीयों के share बेच कर एक बडी रकम जुटाने मे मदद करती है निवेशको को हिस्सेदारी बेचकर पैसा इकटठा करती है। share market एक ऐसी जगह है, जहा कम्पनीयां अपने share को बेचती है और निवेशक उस share को खरीदते है। इसकी प्रक्रिया पुरी तरह से Online होती है ।
share बाजार दो प्रकार के होते है।
1 Primary Market
2 Secondary Market
1 Primary Market – में नई कंपनियां अपने share पब्लिक को ऑफर करती हैं, जिस आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कहते हैं। जब निवेशक शेयरों को खरीदते हैं, कंपनी को पैसे मिलते हैं।
2 Secondary Market – में पहले से खरीदे गए share का लेन-देन होता है, जिसमे निवेशक एक दूसरे से share खरीदे-बेच सकते हैं।
आपने यदि share market से पैसे कमाने का मन बना लिया है तो सबसे पहले एक Demat account खोलना आवष्यक है यह खाता हमारे share को सुरक्षित रखने ओर Trading करने मे मदद करता है। अभी share market मै बहुत से online Trading platform हैं, जिनसे आप आसनी से share market में निवेश कर सकते हैं।
Demat account क्या हे?
डीमैट का फुल फॉर्म Dematerialized Account होता है। डीमैट अकाउंट एक ट्रेडिंग अकाउंट के साथ होता है. जो share बाजार में share खरीदने औऱ बेचने के लिए जरूरी है।
यह खाता आपको इलेक्ट्रॉनिक रूप से share बाजार में खरीदे गए share, डिबेंचर, बांड, ईटीएफ जैसे वित्तीय उत्पादों को स्टोर करने की सुविधा देता है। सीधे शब्दों में कहें, एक डीमैट खाता बैंक लॉकर की तरह काम करता है जो आपके शेयरों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है।
share कब खरिदे ओर कब बेचे (How to earn money from share market)
share बाजार मे निवेश करने से पहले यह जानना बहुत आवशयक होता है कि share को कब खरिदे ओर कब बेचे क्योंकि share बाजार में बहूत उतार चडाव होता है । इसलिए सही समय चयन करना आवशयक है,
share बाजार से पैसा कैसे कमाए
share market से पैसा कमाना आसान बात नही है इस के लिए सही रणनिति ओर पुरी जानकारी होना जरुरी है। यहा पर कुछ तरिके दिए गए है जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते
Research share बाजार मे निवेश करने से पहले जिस कम्पनी का share खरीदना चहाते है । उस कम्पनी के बारे मे Research करे ओर कम्पनी के Finance Report ओर Market Trends की स्टडी करे
निवेश में अनुशासन जरूरी
बाजार में अनुशासन बहुत जरूरी है बाजार के इतिहास देखें तो बुल market में भी अधिकांश निवेशकों में डर होता है Share Market में भारी उतार.चढ़ाव के चलते निवेशक अपनी कमाई डुबो देते हैं वो भी तब जब Share market में बुलिश ट्रेंड रहा यानी तेजी का दौर रहा इसलिए निवेशकों को निवेश को लेकर अनुशासन भरा रवैया रखना चाहिए अगर लॉन्ग टर्म में कमाई करना चाहते हैं तो निवेश का सिस्टमेटिक अप्रोच होना जरूरी है
लम्बी अवधि के निवेश
share बाजार में आप अधिक समय से निवेश करते तो लम्बे समय तक निवेश करना बहुत ही फायदेमद होता है। कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स का विश्लेषण करें और उनके लॉन्ग टर्म पोटेंशियल पर फोकस करें।
किसी खास सोच में न रहे
share की खरीद.बिक्री को लेकर किसी खास तरह की सोच में न रहे कई Traders स्टॉक खरीदने या बेचने का फैसला ज्यादातर उनके परिचितों के प्रभाव में आकर करते हैं अगर उनके आस-पास के सभी लोग किसी खास स्टॉक में निवेश कर रहे हैं तो एक वह ट्रेडर भी उसी स्टॉक में निवेश करता है इस तरह की strategy से बचना चाहिए लॉन्ग टर्म में यह strategy सही नहीं है
Stock market में जल्दबाजी न करें
Stock market में कभी भी जल्दबाजी न करें share के दाम बढ़ने से पहले खरीदना और गिरने से पहले तुरंत बेचने का फैसला नुकसान करा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी Stock में सटीक टॉप और बॉटम का अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है अगर Market से पैसा कमाना है तो इस तरह की strategy से बचें