GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date –26-2-2021

 

Que.- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन किस उद्देश्य से लांच किया ?

(A) शहरी आबादी की जनगणना करना

(B) शहर के बेरोजगारों को डिजिटल शिक्षा के प्रशिक्षण देना

(C) वर्ष 2022 तक शहरों में शहरी शासन और शहरों में सेवा प्रदान करना

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : वर्ष 2022 तक शहरों में शहरी शासन और शहरों में सेवा प्रदान करना

Que.- हाल ही में प्रवासी मजदूरों पर अपनी मसौदा राष्ट्रीय नीति किसने प्रकाशित की ?

(A) CSO

(B) नीति आयोग

(C) श्रम और रोजगार मंत्रालय

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : नीति आयोग

Que.- हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाद पेपरलेस बजट किसने पेश किया ?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में अल्पाइन पौधे की नई प्रजाति कहाँ खोजी गई ?

(A) लद्दाख

(B) उत्तराखंड

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer : अरुणाचल प्रदेश

Que.- अमेरिका के इंटरनेशनल एंटी करप्शन चैंपियंस अवार्ड से किसको सम्मानित किया गया ?

(A) अंजलि भारद्वाज

(B) अंजलि अग्रवाल

(C) अंजलि थापर

(D) अंजलि जायसवाल

Answer : अंजलि भारद्वाज

Que.- दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2021 का बेस्ट एक्टर ( Male ) का अवार्ड किसको मिला ?

(A) सुशांत सिंह राजपूत

(B) अक्षय कुमार

(C) के . के . मेनन

(D) बॉबी देओल

Answer : अक्षय कुमार

Que.- निम्न में से किस दक्षिण अमरीकी देश के तीन जेलों में हुए संघर्ष में कम से कम 75 कैदी मारे गए ?

(A) बोलिविया

(B) इक्वाडोर

(C) चिली

(D) कोलंबिया

Answer : इक्वाडोर

Que.- हाल ही में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की शुरूआत कहाँ हुई ?

(A) नागालैंड

(B) मेघालय

(C) असम

(D) मणिपुर

Answer : मणिपुर

Que.- को – वैक्स टीका प्राप्त करने की शुरूआत के अंतर्गत कोविड टीका प्राप्त करने वाला पहला अफ़्रीकी देश कौन बना ?

(A) माली

(B) नाइजर

(C) घाना

(D) गुयाना

Answer : घाना

Que.- हाल ही में कार्बन वॉच नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन किसने लॉन्च किया ?

(A) नई दिल्ली

(B) चंडीगढ़

(C) पुड्डुचेरी

(D) गोवा

Answer : चंडीगढ़

Que.- असम को इंट्रा – स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम एनहांसमेंट प्रोजेक्ट के लिए ऋण कौन प्रदान करेगा ?

(A) ADB

(B) AIIB

(C) NDB

(D) विश्व बैंक

Answer : AIIB

Que.- रक्षा अधिग्रहण परिषद ( DAC ) ने कितनी अर्जुन मार्क 1A टैंकों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी ?

(A) 138

(B) 118

(C) 180

(D) 108

Answer : 118

Updated: February 26, 2021 — 1:28 am
GK-SECTION.COM © 2024