GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date –22-2-2021

Que.- विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 19 फरवरी

(B) 21 फरवरी

(C) 22 फरवरी

(D) 20 फरवरी

Answer : 21 फरवरी

Que.- 47 वां खजुराहो नृत्य उत्सव कहाँ शुरू हुआ ?

(A) नई दिल्ली

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का महिला सिंगल्स खिताब किसने जीता ?

(A) नाओमी ओसाका

(B) जेनीफर ब्रेडी

(C) एल एस मेरेटेन्स

(D) एरीना सबालिंका

Answer : नाओमी ओसाका

Que.- निम्न में से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के नेताओं ने कोवैक्स बनाने के लिए सहयोग तेज करने का संकल्प व्यक्त किया ?

(A) ASEAN

(B) BRICS

(C) G – 20

(D) G – 7

Answer : G – 7

Que.- स्मार्ट आंगनवाड़ियों का निर्माण कहाँ किया जायेगा ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Answer : केरल

Que.- हर साल विश्व पैंगोलिन दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) फरवरी के तीसरे रविवार

(B) फरवरी के तीसरे शनिवार

(C) फरवरी के तीसरे सोमवार

(D) फरवरी के तीसरे मंगलवार

Answer : फरवरी के तीसरे शनिवार

Que.- केंद्र सरकार ने किस केंद्रशासित प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए केन्द्रीय क्षेत्र की एक नई योजना की घोषणा की ?

(A) जम्मू – कश्मीर

(B) पुडुचेरी

(C) लक्षद्वीप

(D) अंडमान निकोबार

Answer : जम्मू – कश्मीर

Que.- डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी वे किस देश के क्रिकेटर है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इंग्लैंड

(C) न्यूजीलैंड

(D) दक्षिण अफ्रीका

Answer : दक्षिण अफ्रीका

Que.- हाल ही में पुगलुर – त्रिचूर विद्युत पारेषण परियोजना राष्ट्र को किसने समर्पित की ?

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) अमित शाह

(C) नितिन गडकरी

(D) धर्मेन्द्र प्रधान

Answer : नरेन्द्र मोदी

Que.- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ने कौन सी योजना बनाई है ?

(A) मुख्यालय की आधारशिला रखने की

(B) वित्तीय संसाधन जुटाने की

(C) सभी देशो को ISA से जोड़ने की

(D) विश्व सौर बैंक लॉन्च करने की

Answer : विश्व सौर बैंक लॉन्च करने की

 

Updated: February 22, 2021 — 1:58 am
GK-SECTION.COM © 2024