GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date –21-2-2021

 

Que.- हाल ही में भारत एनर्जी आउटलुक 2021 रिपोर्ट किसने जारी की ?

(A) IEA

(B) ISA

(C) WMO

(D) UNEP

Answer : IEA

Que.- एक सदी के बाद मंदारिन बतख ( Mandarin Duck ) कहाँ देखी गई ?

(A) पार्वती आगरा

(B) केशोपुर मिआनी

(C) मगुरी – मोटापुग बील

(D) रुद्र सागर झील

Answer : मगुरी – मोटापुग बील

Que.- 20 फरवरी को किसने अपना स्थापना दिवस मनाया ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मिजोरम

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) A और B दोनों

Answer : A और B दोनों

Que.- हाल ही में किस देश के निचले सदन ने एंटी – रेडिकालिस्म बिल को मंजूरी दी ?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस

Answer : फ्रांस

Que.- UNHRC एडवाइजरी के पहले भारतीय अध्यक्ष कौन बने ?

(A) अजय मल्होत्रा

(B) एन . वेणुधर रेड्डी

(C) अमित खरे

(D) अजय माथुर

Answer : अजय मल्होत्रा

Que.- हाल ही में विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया गया ?

(A) 21 फरवरी

(B) 20 फरवरी

(C) 19 फरवरी

(D) 18 फरवरी

Answer : 20 फरवरी

Que.- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम किस महान व्यक्ति के नाम पर रखा गया

(A) महात्मा गांधीजी

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) अरुण जेटली

Answer : सरदार वल्लभभाई पटेल

Que.- निम्न में से किस देश की सुप्रीम कोर्ट में अनुवाद सॉफ्टवेयर अमार वाशा की शुरुआत हुई ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) भूटान

Answer : बांग्लादेश

Que.- हाल ही में माँ समलेस्वरी मंदिर के लिए विकास पैकेज की घोषणा किसने की ?

(A) ओडिशा सरकार

(B) तमिलनाडु सरकार

(C) गुजरात सरकार

(D) केरल सरकार

Answer : ओडिशा सरकार

Que.- हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्र प्रथम – 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा पुस्तक का विमोचन किसने किया ?

(A) रमेश पोखरियाल निशंक

(B) प्रहलाद सिंह पटेल

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) अमित शाह

Answer : अमित शाह

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहे शब्द हेलीना के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही है ?

(A) हेलीना तीसरी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली है ।

(B) हेलिना ओलम्पिक विजेता महिला शूटर है ।

(C) हाल ही में खोजी गई मछली की नई प्रजाति है ।

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : हेलीना तीसरी पीढ़ी की मिसाइल प्रणाली है ।

Que.- हाल ही में जियोर्गी गखारिया ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा , वे किस देश के प्रधानमंत्री थे ?

(A) जॉर्जिया

(B) तुर्की

(C) अर्मेनिया

(D) अजरबैजान

Answer : जॉर्जिया

Que.- स्नेकपीडिया मोबाइल ऐप कहाँ लॉन्च हुआ ?

(A) असम

(B) बिहार

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Answer : केरल

 

Updated: February 21, 2021 — 2:05 am
GK-SECTION.COM © 2024