GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 19-2-2021

 

 

Que.- हाल ही में कोच्चि वाटर मेट्रो के पहले रूट का उद्घाटन किसने किया है ?

(A) नितिन गडकरी

(B) पिनराई विजयन

(C) आरिफ मुहम्मद खान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पिनराई विजयन

Que.- हाल ही में किसने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म सन्देश लांच किया है ?

(A) नीति आयोग

(B) स्वास्थ्य मंत्रालय

(C) NIC

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : NIC

Que.- हाल ही में तमिलनाडु सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) थिओडोर भास्करन

(B) अजय माथुर

(C) पी धनसेकरन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पी धनसेकरन

Que.- हाल ही में टाटा इलेक्ट्रोनिक्स ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ।

(A) पंजाब

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) उतर प्रदेश

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में रामकृष्ण परमहंस की जयंती कब मनाई गयी है :

(A) 17 फरवरी

(B) 16 फरवरी

(C) 18 फरवरी

(D) 19 फरवरी

Answer : 18 फरवरी

Que.- हाल ही में किसने पायलट पे जल सर्वेक्षण शुरू किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) हरदीप सिंह पुरी

(C) पीयूष गोयल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हरदीप सिंह पुरी

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने जेल नियमों में संशोधन किया है ?

(A) असम

(B) ओडिशा

(C) राजस्थान

(D) तमिलनाडु

Answer : राजस्थान

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने RT – PCR टेस्ट को अनिवार्य किया

(A) ओडिशा

(B) कर्नाटक

(C) राजस्थान

(D) असम

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में महेंद्र सिंह कान्याल को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?

(A) सीरिया

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सीरिया

Que.- हाल ही में किसे SKOCH चीफ मिनिस्टर ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

(A) योगी आदित्यनाथ

(B) शिवराज सिंह चौहान

(C) वाई एस जगन मोहन रेड्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वाई एस जगन मोहन रेड्डी

Que.- हाल ही में ADR ने अस्पताल की श्रृंखला मेदान्ता को कितने करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है ?

(A) 300

(B) 100

(C) 200

(D) 400

Answer : 100

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का 11 वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उतर प्रदेश

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में Kamalas Way नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) रिचर्ड कैसल

(B) डैन मोरेन

(C) सोफिया रिक्सन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डैन मोरेन

Que.- हाल ही में ईरान और किस देश के दो दिवसीय नौसेना अभ्यास में अपना देश भारत शामिल हुआ है ?

(A) जापान

(B) इटली

(C) अमरीका

(D) रूस

Answer : रूस

Updated: February 19, 2021 — 2:01 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024