GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 12-2-2021

हाल ही में विश्व यूनानी दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 09 फरवरी

(B) 11 फरवरी

(C) 10 फरवरी

(D) 12 फरवरी

Answer : 11 फरवरी

Que.- हाल ही में कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होगा

(A) जापान

(B) उत्तर कोरिया

(C) अमेरिका

(D) दक्षिणी कनाडा

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में किस राज्य के परिवहन विभाग ने विभिन्न नागरिक केन्द्रित ऑनलाइन सेवाओं का शुभारम्भ किया है ?

(A) लहाख

(B) ओडिशा

(C) गोवा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने चीनी टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की है ।

(A) चीन

(B) रूस

(C) अमेरिका

(D) जापान

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में विश्व के सबसे पुराने पशु जीवाश्म की खोज कहाँ की गयी

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) उतर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर 2021 पुरस्कार किसने जीता है

(A) जितेन चोपड़ा

(B) शिखर शर्मा

(C) रॉबर्ट इरविन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : रॉबर्ट इरविन

Que.- हाल ही में विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किसने किया है ?

(A) पीयूष गोयल

(B) नरेंद्र मोदी

(C) राजनाथ सिंह

(D) रामनाथ कोविंद

Answer : नरेंद्र मोदी

Que.- हाल ही में अमेरिका ने किस देश की सरकार के 01 बिलियन डॉलर के फंड को जप्त किया है ?

(A) चीन

(B) महाराष्ट्र

(C) श्रीलंका

(D) म्यांमार

Answer : म्यांमार

Que.- हाल ही में SBI ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -6.8 %

(B) – 7.0 %

(C) -7.4 %

(D) -5.4%

Answer : – 7.0 %

Que.- हाल ही में किसने भारत खिलौना मेला 2021 की वेबसाइट लांच की है ?

(A) स्मृति ईरानी

(B) पीयूष गोयल

(C) रमेश पोखरियाल

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Que.- हाल ही में UPI मल्टी बैंक मॉडल पर फोनपे ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है ।

(A) यस बैंक

(B) एक्सिस बैंक

(C) HDFC बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एक्सिस बैंक

Que.- हाल ही में विजय नगर किस राज्य का 31 वां जिला बना है ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) तेलंगाना

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में PNB ने किस तेल कंपनी के साथ समझौता किया है ?

(A) BPCL

(B) IOCL

(C) HPCL

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IOCL

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ज्ञान मिशन शुरू किया है ?

(A) असम

(B) ओडिशा

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Answer : केरल

Updated: February 12, 2021 — 2:13 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024