GK-SECTION.COM

All GK In One Page

09 February2021 Current Affairs in Hindi | 09 February 2021 करेंट अफेयर्स

Que.- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार Covid – 19 टीकाकरण के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) बिहार

(C) त्रिपुरा

(D) तमिलनाडु

Answer : बिहार

Que.- हाल ही में 100 फुट ऊंचे झाडे की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?

(A) लद्दाख

(B) गुलमर्ग

(C) कुपवाड़ा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गुलमर्ग

Que.- हाल ही में जनरल थिमय्या मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई किस राज्य का पांचवां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है ?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) त्रिपुरा

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में 16 वां संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास कहाँ आरम्भ हुआ है ?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) कोलकाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : बीकानेर

Que.- हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

(A) ब्राजील

(B) सिंगापुर

(C) दक्षिण कोरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : दक्षिण कोरिया

Que.- हाल ही में कहाँ 13 और 14 फरवरी को मांडू महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?

(A) ओडिशा

(B) मध्य प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) असम

Answer : मध्य प्रदेश

Que.- हाल ही में अख्तर अली का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) गायक

(B) काहनीकार

(C) पत्रकार

(D) टेनिस खिलाड़ी

Answer : टेनिस खिलाड़ी

Que.- हाल ही में ब्रोडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट काउंसिल ( BCCC ) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) इंदु मल्होत्रा

(B) गीता मित्तल

(C) इंदिरा बनर्जी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : गीता मित्तल

Que.- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जलवायु राजदूत के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है ?

(A) ब्रिस मार्टिन

(B) रिचर्ड हैली

(C) माइकल ब्लूमबर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : माइकल ब्लूमबर्ग

Que.- हाल ही में किस राज्य ने लैंड होल्डिंग की पहचान के लिए यूनिकोड की घोषणा की है ?

(A) हरियाणा

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस नदी पर लखवाड बिजली परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है ?

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) यमुना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : यमुना

Que.- हाल ही में किस राज्य ने SAANS अभियान शुरू किया है ?

(A) गुजरात

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

Answer : मध्य प्रदेश

Updated: February 9, 2021 — 2:26 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024