GK-SECTION.COM

All GK In One Page

07 February2021 Current Affairs in Hindi | 07 February 2021 करेंट अफेयर्स

 

Que.- असम सरकार ने चाह बगीचा धन पुरस्कार योजना की शुरुआत कब की थी ?

(A) वर्ष 2014-15

(B) वर्ष 2016-17

(C) वर्ष 2017-18

(D) वर्ष 2019-20

Answer : वर्ष 2017-18

Que.- भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड कहाँ बनाया जायेगा ?

(A) गोवा

(B) कर्नाटक

(C) गुजरात

(D) ओडिशा

Answer : ओडिशा

Que.- किसानों के लिए तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण योजना का शुभारंभ कहाँ किया गया ?

(A) उत्तराखंड

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तराखंड

Que.- 45 वां कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

(A) पार्क सर्कस मैदान

(B) धर्मशाला मैदान

(C) विक्टोरिया मैदान

(D) साल्टलेक सेंट्रल पार्क मैदान

Answer : साल्टलेक सेंट्रल पार्क मैदान

Que.- फिनलैंड के किस शहर में स्की शेयरिंग सेवा शुरू की गई है ?

(A) लहती

(B) हेको

(C) पोवू

(D) हेलसिंकी

Answer : लहती

Que.- निम्न में से किस राज्य में पंजीकृत लेकिन गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) तमिलनाडु

(D) ओडिशा

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- 9 वीं कक्षा के एक हजार मेधावी छात्रों को 5000 रुपए की राशि विज्ञान छात्रवृत्ति के रूप में कौन प्रदान करेगी ?

(A) गुजरात सरकार

(B) दिल्ली सरकार

(C) चंडीगढ़ प्रशासन

(D) उत्तराखंड सरकार

Answer : दिल्ली सरकार

Que.- हाल ही में सैल्यूट की मुद्रा में बन्देमातरम गायन का विश्व कीर्तिमान किसने बनाया ?

(A) प.बंगाल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) राजस्थान

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- अमेरिका से दुनिया का पहला कार्बन – न्यूट्रल ऑयल किसको मिला ?

(A) अडानी

(B) रिलायंस

(C) ONGC

(D) HP

Answer : रिलायंस

Que.- निम्न में से कौन अपना पहला ह्यूमन मिल्क बैंक खोलेगा ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) तेलंगाना

Answer : केरल

Que.- हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने किस उद्देश्य से स्विच दिल्ली अभियान की शुरुआत की ?

(A) ऑनलाइन शिक्षा का प्रसार करना

(B) वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करना

(C) इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना

Updated: February 7, 2021 — 2:16 am
GK-SECTION.COM © 2024