Que.- हाल ही में विश्व कुष्ठ दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 31 जनवरी
(B) 29 जनवरी
(C) 30 जनवरी
(D) 28 जनवरी
Answer : 31 जनवरी
Que.- हाल ही में भारत और किस देश ने सतत विकास और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल शुरू की है ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
Answer : फ्रांस
Que.- हाल ही में भारत का पहला डॉग पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(A) नई दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) गुडगाँव
(D) हेदराबाद
Answer : चंडीगढ़
Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं ?
(A) उत्तराखंड
(B) उतर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश
Answer : मध्य प्रदेश
Que.- हाल ही में इन्द्रजीत देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक
(B) अभिनेता
(C) गायक
(D) वैज्ञानिक
Answer : अभिनेता
Que.- हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) जय शाह
(B) सौरभ गांगुली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) अमिताभ बच्चन
Answer : जय शाह
Que.- हाल ही में किस देश ने भारत से 08 लाख से अधिक Covid – 19 वैक्सीन आयत करने की घोषणा की है ?
(A) ब्राजील
(B) फ्रांस
(C) मैक्सिको
(D) जापान
Answer : मैक्सिको
Que.- हाल ही में प्रवासी मजदूरों द्वारा सामना किये गये मुद्दों को हल करने के लिए एक सेल की स्थापना कहाँ की गयी है ?
(A) दिल्ली
(B) गोवा
(C) पटना
(D) मुबाई
Answer : गोवा
Que.- हाल ही में किस देश ने अपने बासमती चावल के लिए GI टैग प्राप्त किया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) भूटान
Answer : पाकिस्तान
Que.- हाल ही में 18 वर्षीय मनिजा तलाश किस देश की पहली महिला प्रेकडांसर बनी हैं ।
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) जापान
Answer : अफगानिस्तान
Que.- हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस देश को F – 35 फाइटर जेट्स बेचे जाने पर रोक लगा दी है ?
(A) ईरान
(B) पाकिस्तान
(C) UAE
(D) लंदन
Answer : UAE
Que.- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा शहर कौनसा बना है ?
(A) लंदन
(B) बाली
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Answer : बाली
Que.- हाल ही में SBI कार्ड के MD & CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) मनोहर जोशी
(B) ओमकार गर्ग
(C) राममोहन राव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : राममोहन राव
Que.- हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारत ने किस के साथ समझौता किया है ?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) IEA
(C) ADB
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : IEA
Que.- हाल ही में बाइडेन ने रोब मैले को किस देश में अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) इजराइल
(B) जापान
(C) ईरान
(D) रोम
Answer : ईरान