GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan BSTC GK Exam PAPER-2013 |

Question 1->राजस्थान में पुलिस विश्वविद्यालय किस जिले में स्थित है

(A) जैसलमेर

(B) जोधपुर

(C) सिरोही

(D) सीकर

Answer : जोधपुर

Question 2->वृहद् राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे

(A) माणिक्यलाल

(B) हीरालाल शास्त्री

(C) जयनारायण व्यास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हीरालाल शास्त्री

Question 3->गैर – जिम्मेदार मिनिस्टरों कुर्सी छोड़ों आन्दोलन अलवर में कब व किसके नेतृत्व में शुरू किया गया ?

(A) 9 अगस्त , 1946 को शोभाराम कुमावत के नेतृत्व में

(B) डॉ . बी . एन . खरे द्वारा 5 फरवरी , 1946 को

(C) 9 अक्टूबर , 1945 को श्री के . बी . लाल द्वारा

(D) 15 अक्टूबर , 1941 को लाला काशीराम द्वारा

Answer : 9 अगस्त , 1946 को शोभाराम कुमावत के नेतृत्व में

Question 4->बीकानेर में जूनागढ़ के पास स्थित चौतीना कुआँ को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) गेप सागर

(B) मेठ सागर

(C) अनूपसागर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : अनूपसागर

Question 5->राजस्थान में कौनसा जिला अधिकतम मात्रा में ईसबगोल पैदा करता है

(A) जालौर

(B) सीकर

(C) चूरू

(D) झुन्झुनूं

Answer : जालौर

Question 6->जल दुर्ग गागरोण स्थित है

(A) झालावाड़

(B) बीकानेर

(C) अजमेर

(D) झुन्झुनूं

Question 7->19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार कौन था जिसने राजस्थान की सामन्तवादी व्यवस्था के बारे में लिखा ?

(A) टेस्सीटोरी

(B) के . के . मुकुंद

(C) कर्नल जेम्स टॉड

(D) चंदबरदायी          

Answer : कर्नल जेम्स टॉड

Question 8->पुष्कर झील के किनारे 52 घाट बने हुए हैं जिनमें सबसे बड़ा घाट गाँधी घाट है , इसे किस नाम से जाना जाता

(A) बेटी घाट

(B) बहू घाट

(C) जनाना / महिला घाट

(D) बेटा घाट          

Answer : जनाना / महिला घाट

Question 9->राजस्थान में सबसे आई महीना अगस्त , न्यूनतम आर्द महीना अप्रैल है । बताइये राजस्थान में मछली निषेध काल कब होता है

(A) 16 जुलाई से 31 सितम्बर तक

(B) 16 जून से 31 अगस्त तक

(C) 10 फरवरी से 31 मार्च तक

(D) 9 जून से 31 सितम्बर तक

Answer : 16 जून से 31 अगस्त तक

Question 10->कच्छी घोड़ी नृत्य किस क्षेत्र में ज्यादा प्रचलित है ?

(A) मेवाड़

(B) शेखावाटी

(C) मत्स्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : शेखावाटी

Question 11->बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?

(A) बाड़मेर

(B) अजमेर

(C) गलियाकोट

(D) उदयपुर

Answer : गलियाकोट

Question 12->मीरा बाई का मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) मेड़ता

(C) उदयपुर

(D) 12 दोनों

Answer : 12 दोनों

Question 13->संगीत सम्राट व Mount Everest of Music के उपनाम से जाना जाता हैं ?

(A) जहूर खाँ

(B) अल्लादिया खाँ

(C) चाँद खाँ

(D) मियाद खाँ          

Answer : अल्लादिया खाँ

Question 14->कोटा खुला विश्वविद्यालय का वर्तमान नाम क्या है ?

(A) वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय

(B) डॉ . राजेन्द्र बाबू खुला विश्वविद्यालय

(C) डॉ . रामानुजम् खुला विश्वविद्यालय

(D) राजस्थान उच्च शिक्षा खुला विश्वविद्यालय

Answer : वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय

Question 15->शिक्षा के अधिकार का अधिनियम राजस्थान में कब लागू किया गया ?

(A) 1 अप्रेल 2010

(B) 5 अप्रेल 2009

(C) 10 मई 2010

(D) 11 मार्च 2011          

Answer : 1 अप्रेल 2010

Question 16->राजस्थान में डबोक एयरपोर्ट कहाँ स्थित है ?

(A) कोटा

(B) हनुमानगढ़

(C) गंगानगर

(D) उदयपुर

Answer : उदयपुर

Question 17->सनसेट के दृश्य निहारने के लिए पर्यटक को राजस्थान के किस नगर में जाना चाहिए ?

(A) माउंट आबू ( सिरोही )

(B) कोटा

(C) हर्ष ( सीकर )

(D) जैसलमेर

Answer : माउंट आबू ( सिरोही )

Question 18->राजस्थान में हस्ताक्षर वाला एकमात्र अभिलेख किसे माना जाता है ?

(A) बेणेश्वर

(B) चित्तौड़गढ़

(C) प्रतापगढ़

(D) मानगढ़

Answer : बेणेश्वर

Question 19->राजस्थान का कश्मीर किसे कहा जाता है ?

(A) झालावाड़

(B) सिरोही

(C) उदयपुर

(D) राजसमंद

Answer : उदयपुर

Question 20->जयपुर के किस शासक ने सद्भावना यात्रा आयोजित की ?

(A) माधोसिंह

(B) सवाई जयसिंह

(C) ईश्वरसिंह

(D) जवाहर सिंह

Answer : सवाई जयसिंह

Question 21->राजस्थान की उस रियासत का नाम बताइये , जिसमें सर्वप्रथम संयुक्त राज्य अमेरिका केशक्तिपृथक्करण के सिद्धांत के आधार पर न्याय व्यवस्था लागू की गई

(A) जोधपुर

(B) भरतपुर

(C) बीकानेर

(D) जैसलमेर

Answer : बीकानेर

Question 22->राजस्थान का पहला निर्यात प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क ( ई . पी . आई . पी . ) कहाँ विकसित किया गया

(A) नीमराणा ( अलवर )

(B) सीतापुरा ( जयपुर )

(C) चाकसू ( जयपुर )

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सीतापुरा ( जयपुर )

Question 23->राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को किस वर्ष राजस्थान का नाम दिया गया ?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 26 जनवरी 195

(C) 26 जनवरी 1952

(D) 26 जनवरी 1949

Answer : 26 जनवरी 1950

Question 24->गरासिया जनजाति के लोग राजस्थान के किस इलाके में पाए जाते है ?

(A) सीतापुरा ( जयपुर )

(B) माउंट आबू ( सिरोही )

(C) आबूरोड़ ( सिरोही )

(D) पाली

Answer : आबूरोड़ ( सिरोही )

Question 25->शुष्क वन अनुसंधान संस्थान ( आफरी ) कहाँ स्थित है ?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) चूरू

(D) जैसलमेर

Answer : जोधपुर

Question 26->राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है ?

(A) 18

(B) 19

(C) 20

(D) 21

Answer : 19

Question 27->मारवाड़ सत्याग्रह दिवस कब मनाया गया ?

(A) 26 जुलाई , 1942

(B) 26 जून , 1940

(C) 20 जुलाई , 1941

(D) 26 अगस्त , 1950

Answer : 26 जुलाई , 1942

Question 28->राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) अलवर

(B) तबीजी ( अजमेर )

(C) कोटा

(D) जोहड़बीड़ ( बीकानेर )

Answer : जोहड़बीड़ ( बीकानेर )

Question 29->राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है ?

(A) जिला प्रमुख

(B) उप – प्रधान

(C) जिला कलक्टर

(D) संभागीय आयुक्त

Answer : जिला प्रमुख

Question 30->माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर

(B) जैसलमेर

(C) करौली

(D) बाराँ का

Answer : उदयपुर

Question 31->2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है ?

(A) 6 . 85 करोड़

(B) 5 . 85 करोड़

(C) 7 . 85 करोड़

(D) 4 . 85 करोड़          

Answer : 6 . 85 करोड़

Question 32->पशु – पक्षियों को महत्त्व देने वाली स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम है ?

(A) जैसलमेर शैली

(B) जयपुर शैली

(C) बूंदी शैली

(D) किशनगढ़ शैली

Answer : बूंदी शैली

Question 33->घूमर नृत्य किस त्यौहार पर किया जाता है ?

(A) भैयादूज

(B) गणगौर

(C) बच्छबारस

(D) आखातीज

Answer : गणगौर

Question 34->गरीबी हटाओ का नारा सर्वप्रथम किसने दिया ?

(A) पं . नेहरू

(B) इंदिरा गाँधी

(C) महात्मा गाँधी

(D) सरदार पटेल          

Answer : इंदिरा गाँधी

Question 35->बैंक ऑफ राजस्थान का विलय किस बैंक में किया गया ?

(A) PNB Bank

(B) ICICIBank

(C) SBBJ Bank

(D) Axis Bank

Answer : ICICIBank

Question 36->आदिवासी सभ्यता में लोकाई का आशय है ?

(A) जाति व्यवस्था

(B) मृत्युभोज

(C) लुगाई

(D) कानों में छिद्र करना

Answer : मृत्युभोज

Question 37->किस वृक्ष को थार का कल्पवृक्ष कहा जाता है ?

(A) खजूर

(B) खेजड़ी

(C) बबूल

(D) पीपल

Answer : खेजड़ी

Question 38->पीवणा प्रजाति है

(A) गाय की

(B) भेड़ की

(C) साँप की

(D) भैंस की          

Answer : साँप की

Question 39->किस अभिलेख ने महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डाला है ?

(A) कुंभलगढ़ शिलालेख

(B) चित्तौड़गढ़ शिलालेख

(C) प्रतापगढ़ शिलालेख

(D) मानगढ़ शिलालेख

Answer : कुंभलगढ़ शिलालेख

Question 40->धरती धोरां री गीत के रचयिता कौन हैं ?

(A) कन्हैयालाल सेठिया

(B) अर्जुन सिंह बारहठ

(C) विजयसिंह पथिक

(D) माणिक्यलाल वर्मा

Answer : कन्हैयालाल सेठिया

Question 41->कुचमादी आखर ग्रंथ के लेखक हैं ?

(A) सीताराम लालस

(B) रामेश्वरदयाल श्रीमाली

(C) विजयसिंह पथिक

(D) चन्द्रसिंह नैण

Answer : रामेश्वरदयाल श्रीमाली

Question 42->चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भीनमाल को क्या नाम दिया ?

(A) सोल मिलो

(B) कोल मिलो

(C) पोलो मिलो

(D) आन मिलो

Answer : पोलो मिलो

Question 43->1809 ई . में मराठा सरदारों द्वारा किस झील का पुनरुद्धार करवाया गया ?

(A) पुष्कर

(B) आना सागर

(C) साँभर

(D) जयसमंद

Answer : पुष्कर

Question 44->राजस्थान का लोक वाद्य है

(A) मोरचंग

(B) नगाड़ा

(C) नोबत

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Question 45->कवि चंदबरदाई की रचना का नाम है

(A) पृथ्वीराज रासो

(B) धरती धोरां री

(C) बेलि किसन रूकमणी री

(D) संवाद कौमुदी

Answer : पृथ्वीराज रासो

Question 46->एक खेल जिसमें दो दल होते है । एक दल के खिलाड़ी किसी पेड़ का सहारा लेकर घोड़ी बनते हैं तथा दूसरे दल के खिलाड़ी उन पर चढ़ने का प्रयास करते हैं । इस खेल का नाम है

(A) उतर भीखा म्हारी बारी

(B) सतोळियो

(C) गुली – डंडा

(D) कच्छी घोड़ी

Answer : उतर भीखा म्हारी बारी

Question 47->किस किले के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं , जबकि यह बख्तरबंद है ?

(A) चित्तौड़गढ़ किला

(B) आमेर किला

(C) रणथम्भौर किला

(D) कुम्भलगढ़ किला

Answer : रणथम्भौर किला

Question 48->चौरासी खंभों की छतरी कहाँ स्थित है ?

(A) भरतपुर

(B) करौली

(C) बूंदी

(D) सिरोही

Answer : बूंदी

Question 49->1705 ई . में गुरु गोविन्द सिंह ने किस झील के पास गुरु ग्रंथ साहब का पाठ करवाया ?

(A) पुष्कर

(B) आना सागर

(C) साँभर

(D) जयसमंद

Answer : पुष्कर

Updated: January 28, 2021 — 3:08 am
GK-SECTION.COM © 2024