GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan BSTC GK Exam PAPER-2015 |

Question 1->टाँका टाँका उदाहरण है

(A) पशु संरक्षण का

(B) जल संरक्षण का

(C) मृदा संरक्षण का

(D) वनस्पति संरक्षण का

Answer : जल संरक्षण का

Question 2->वर्ष 1961 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार राजस्थानी भाषा की कुल बोलियाँ है ?

(A) 7

(B) 46

(C) 87

(D) 73

Answer : 73

Question 3->महाराणा मेवाड़ चैरीटेबल फाउण्डेशन का मुख्यालय है

(A) उदयपुर

(B) सीकर

(C) कैलाशपुरी

(D) चित्तौड़गढ़          

Answer : उदयपुर

Question 4->राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित है ?

(A) सूरतगढ़

(B) रामगढ़

(C) मथानिया

(D) अमरसागर

Answer : अमरसागर

Question 5->निम्न में से किस नदी को हाकड़ा , नारा , रेणी के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) लूणी

(B) सरस्वती

(C) माही

(D) चम्बल

Answer : सरस्वती

Question 6->स्वामी दयानन्द सरस्वती ने उदयपुर में निम्न में से कौनसी सामाजिक संस्था स्थापित की ?

(A) इजलास सभा

(B) वैदिक मंत्रालय

(C) मेवाड़ हितकारिणी सभा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : वैदिक मंत्रालय

Question 7->खलजी मस्जिद जिसे हजीरावाली मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है , किस जिले में स्थित है ?

(A) दौसा

(B) नागौर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Answer : नागौर

Question 8->आबू के परमारों की वैभवयुक्त राजधानी थी

(A) पिंडवाड़ा

(B) चन्द्रावती

(C) शिवगंज

(D) आबू          

Answer : चन्द्रावती

Question 9->पद्म श्री महेश राज सोनी की किस क्षेत्र में पहचान है ?

(A) ब्ल्यू पॉटरी

(B) लोक कला

(C) थेवा कला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : थेवा कला

Question 10->सामाजिक सुधारक एवं विधिवेत्ता हरविलास शारदा का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) अजमेर

(B) नागौर

(C) जयपुर

(D) जोधपुर

Answer : अजमेर

Question 11->आहू एवं परवन नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ हैं ?

(A) बनास

(B) कालीसिंध

(C) चम्बल

(D) माही

Answer : कालीसिंध

Question 12->कौनसा युग्म सही नहीं है ?

(A) नौ चौकी – राजसमंद

(B) फाय सागर – अजमेर

(C) जयसमंद – उदयपुर

(D) पचपदरा – जैसलमेर

Answer : पचपदरा – जैसलमेर

Question 13->राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अफीम का उत्पादन होता है ?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) बाराँ

(C) झालावाड़

(D) कोटा

Answer : चित्तौड़गढ़

Question 14->राज्य वाद्य है

(A) खड़कताल

(B) अलगोजा

(C) बाँसुरी

(D) एकतारा

Answer : अलगोजा

Question 15->खड़ीन सिंचाई पद्धति लोकप्रिय है

(A) जैसलमेर

(B) जालौर

(C) झालावाड़

(D) जयपुर

Answer : जैसलमेर

Question 16->निम्न में से किस राज्य चिह्न में उक्त उक्ति लिखी गई है जो दृढ़ राखै , धर्म को , तिहि राखै करतार अर्थात् जो दृढ़ता से धर्म की रक्षा करता है भगवान एकलिंगनाथ उसकी रथा करता है ?

(A) मारवाड़

(B) मेवाड़

(C) भाटी

(D) शाही

Answer : मेवाड़

Question 17-> जयपुर प्रजामण्डल के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष कौन

(A) पं . देवीशंकर तिवाड़ी

(B) टीकाराम पालीवाल

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इनमें से कोई नहीं

Question 18-> पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य किस सभ्यता से मिले हैं ?

(A) बागोर

(B) गिलूंड

(C) बैराठ

(D) आहड़          

Answer : बागोर

Question 19->पृथ्वीराज तृतीय किस चौहान वंश से संबंधित था

(A) अजमेर

(B) सिरोही

(C) शाकंभरी

(D) मालवा के परमार

Answer : शाकंभरी

Question 20->राजस्थान के उस राज्य का नाम बताइये जिसमें अंग्रेजी शासन के पूर्व ही 1698 ई . में वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना अमर शाही रेख द्वारा ही कर दी थी । जो देश आजादी तक विद्यमान रही थी ।

(A) मारवाड़

(B) बीकानेर

(C) मेवाड़

(D) जैसलमेर

Answer : मेवाड़

Question 21->राजस्थान में जीरे का सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस समूह में होता है ?

(A) जोधपुर , जालौर , बूंदी , उदयपुर

(B) पाली , भरतपुर , धौलपुर , जालौर

(C) बाड़मेर , जालौर , नागौर , पाली

(D) इनमें से कोई नहीं          

Answer : बाड़मेर , जालौर , नागौर , पाली

Question 22->वालर प्रसिद्ध नृत्य है

(A) अलवर

(B) सिरोही

(C) किशनगढ़

(D) इनमें से कोई नहीं         

Answer : सिरोही

Question 23->देवेन्द्र झाझड़िया संबंधित हैं

(A) रोइंग

(B) डिस्कस थ्रो

(C) एथलेटिक्स

(D) इनमें से कोई नहीं         

Answer : एथलेटिक्स

Question 24->सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाली पहली राजपूत रियासत कौनसी थी ?

(A) बूंदी

(B) जयपुर

(C) कोटा

(D) इनमें से कोई नहीं          

Answer : बूंदी

Question 25->सुमेलित युग्म नहीं है

(A) पृथ्वीराज विजय : चन्दबरदाई

(B) वंश भास्कर : सूर्यमल्ल मिश्रण

(C) हम्मीर महाकाव्य : नयनचन्द्र सूरी

(D) कुवलयमाला : उद्योतनर सूरी          

Answer : पृथ्वीराज विजय : चन्दबरदाई

Question 26->अजमेर – मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय हुआ ?

(A) 26 जनवरी , 1956

(B) 15 मई , 1949

(C) 1 नवम्बर , 1956

(D) इनमें से कोई नहीं         

Answer : 1 नवम्बर , 1956

Question 27->तकावी का अर्थ है

(A) कृषि कार्य के लिए कृषकों को राज्य द्वारा अग्रिम धनराशि देना

(B) किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को महाजनों द्वारा ब्याज पर उधार देना

(C) राज्य द्वारा किसानों से भू – राजस्व की अग्रिम राशि की माँग

(D) इनमें से कोई नहीं          

Answer : कृषि कार्य के लिए कृषकों को राज्य द्वारा अग्रिम धनराशि देना

Question 28->भगत आंदोलन संबंधित है

(A) माणिक्यलाल वर्मा से

(B) रूपाजी धाकड़ से

(C) गोविंद गिरि से

(D) माणिक्यलाल वर्मा से          

Answer : गोविंद गिरि से

Question 29->रागमाला का प्रसिद्ध चित्रकार डालू राजपूताना की किस शैली से संबद्ध है

(A) मेवाड़

(B) बूंदी

(C) किशनगढ़

(D) कोटा          

Answer : मेवाड़

Question 30->कटारगढ़ किस किले का एक भाग है

(A) शेरगढ़

(B) कुंभलगढ़

(C) चित्तौड़गढ़

(D) अचलगढ़          

Answer : कुंभलगढ़

Question 31->बैंगटी किस संत का पवित्र स्थल है ?

(A) जाम्भोजी

(B) हरिदास जी

(C) हड़भूजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हड़भूजी

Question 32-> निम्न में से कौनसा अंगरखी का उपनाम है ?

(A) तनसुख , दुतई , गाबा

(B) गदर , मिरजाई , डोढ़ी

(C) कानो , उगला

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Question 33->राजस्थान मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) बीकानेर

(B) टोंक

(C) कोटा

(D) भरतपुर

Answer : टोंक

Question 34->राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र है

(A) सोहला

(B) जैतारण

(C) सेवर

(D) पुष्कर

Answer : सेवर

Question 35->डॉ . बलवंतराय मेहता समिति एवं अशोक मेहता समिति का संबंध किससे है ?

(A) पंचायत राज सुधार

(B) भू – राजस्व सुधार

(C) प्रशासनिक सुधार

(D) शैक्षणिक सुधार

Answer : पंचायत राज सुधार

Question 36->होली का त्योहार मनाया जाता है

(A) चैत्र माह में

(B) फाल्गुन माह में

(C) ज्येष्ठ माह में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : फाल्गुन माह में

Question 37->विज्ञान के क्षेत्र में किस शासक का योगदान उल्लेखनीय माना जाता है

(A) महाराजा गंगासिंह

(B) सवाई जयसिंह

(C) मिर्जा राजा जयसिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सवाई जयसिंह

Question 38->लोगवा किस जाति के लिए प्रसिद्ध है

(A) जाट

(B) जैनी

(C) सिक्ख

(D) राजपूत

Answer : जैनी

Question 39->डॉ . सलीम अली का संबंध है

(A) घना राष्ट्रीय पार्क से

(B) मुकंदरा राष्ट्रीय पार्क से

(C) सरिस्कार वन्य जीव अभ्यारण्य से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : घना राष्ट्रीय पार्क से

Question 40->कार्तिक महीने में चन्द्रभागा का पशु मेला कहाँ आयोजित होता है ?

(A) सिरोही

(B) झालरापाटन

(C) नागौर

(D) हनुमानगढ़          

Answer : झालरापाटन

Question 41->इतिहासकार गौरीशंकर हीराचन्द ओझा ने राजपूतों की उत्पत्ति किससे होना बताया है ?

(A) विदेशी जातियों से

(B) क्षत्रियों से

(C) अग्निकुण्ड से

(D) ब्राह्मणों से

Answer : क्षत्रियों से

Question 42->18 मार्च , 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन हुआ ?

(A) अलवर

(B) सीकर

(C) धौलपुर

(D) करौली

Answer : अलवर

Question 43->चोकला कौनसे पशु की नस्ल है

(A) भेड़

(B) गाय

(C) बकरी

(D) भैंस

Answer : भेड़

Question 44->लच्छीराम किस ख्याल से संबंधित है ?

(A) कुचामनी

(B) जयपुरी

(C) तुर्रा

(D) शेखावाटी

Answer : कुचामनी

Question 45->ऊँट उत्सव का आयोजन कहाँ होता है ?

(A) जैसलमेर

(B) बाड़मेर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Answer : बीकानेर

Question 46->तुर्रे , सरपंच , बालाबन्दी , धुगधुगी , गोसपेच , पछेवड़ी , लटकन , फतेपेच आभूषणशरीर के किस भाग में धारण किये जाते थे ?

(A) कमर

(B) बाँह

(C) पगड़ी

(D) पैर

Answer : पगड़ी

Question 47->निम्न में से किस मंदिर को झारखण्ड वैजनाथ के नाम से जाना जाता है ?

(A) सारणेश्वर महादेव

(B) जयपुर स्थित गोविन्द जी का मन्दिर

(C) झुंझुनूं में स्थित राणी सती का मन्दिर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सारणेश्वर महादेव

 

Updated: January 26, 2021 — 2:26 am
GK-SECTION.COM © 2024