Que.- हाल ही में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 23 जनवरी
(B) 22 जनवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 24 जनवरी
Answer : 24 जनवरी
Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने MANREGA के तहत कार्यदिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 कर दी है ?
(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उतर प्रदेश
Answer : उत्तराखंड
Que.- हाल ही में किस देश ने अमेरिका के 28 महत्वपूर्ण अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) रूस
(D) भारत
Answer : चीन
Que.- हाल ही में किस देश ने COVID – 19 प्रभावों से उबरने के लिए 3.7 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है ।
(A) इंडोनेशिया
(B) बांग्लादेश
(C) मलेशिया
(D) जापान
Answer : मलेशिया
Que.- हाल ही में लैरी किंग का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक
(B) टीवी & रेडियो होस्ट
(C) पत्रकार
(D) काहनीकार
Answer : टीवी & रेडियो होस्ट
Que.- हाल ही में DRDO ने किस राज्य के तट पर स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण किया है ?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Answer : ओडिशा
Que.- हाल ही में किस देश ने ऑक्सफ़ोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी दी है ?
(A) म्यांमार
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) इंडोनेशिया
Answer : श्रीलंका
Que.- हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने विशाल आकाशगंगा क्लस्टर एबेल 370 की आश्चर्यजनक तधीर साझा की है ?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) CNSA
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : NASA
Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने जेल पर्यटन शुरू करने की घोषणा की है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Answer : महाराष्ट्र
Que.- हाल ही में यूनियन बजट मोबाइल एप किसने लांच किया है ?
(A) पीयूष गोयल
(B) निर्मला सीतारमण
(C) राजनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : निर्मला सीतारमण
Que.- हाल ही में किस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
(A) झारखंड
(B) पशिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Answer : उत्तर प्रदेश
Que.- हाल ही में RBI ने स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
(A) 04
(B) 05
(C) 06
(D) 02
Answer : 02
Que.- हाल ही में नेताजी बस टर्मिनल की आधारशिला कहाँ रखी गयी है
(A) पूरी
(B) कटक
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : कटक
Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान आन्दोलन में मारे गये किसानों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है ।
(A) उत्तराखंड
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
Answer : पंजाब
Que.- हाल ही में अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का प्रमुख किसे बनाया गया है ।
(A) जनरल लॉयड जे ओमस
(B) जनरल लॉबड जे ऑस्टिन
(C) जनरल लॉयड जे बकार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer : जनरल लॉबड जे ऑस्टिन