GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 22-1-2021

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश से 21 मिग -29 और 12 सुखोई -30 MKI लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला किया है ?

(A) फ्रांस

(B) अमेरिका

(C) रूस

(D) अफ्रीका

Answer : रूस

Que.- हाल ही में जारी ग्लोबल फायरपॉवर रैकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) चीन

(D) फ्रांस

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में किस राज्य ने ऊदबिलाव की जानकारी इकट्ठा करने के लिए प्रोजेक्ट लाइटहाउस शुरू किया है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) गोवा

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer : गोवा

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ट्यूशन फीस कम की है ?

(A) हरियाणा

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) हिमाचल प्रदेश

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में उन्नीकृष्णन नाम्बोथिरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) अभिनेता

(C) गायक

(D) वैज्ञानिक

Answer : अभिनेता

Que.- हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपान माता प्रसाद का निधन हुआ है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) पंजाब

Answer : अरुणाचल प्रदेश

Que.- हाल ही में किस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

(A) सुरेश रैना

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) लसिथ मलिंगा

(D) मेहन्द्र सिंह धोनी

Answer : लसिथ मलिंगा

Que.- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पनडुब्बी बचाओ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?

(A) नेपाल

(B) सिंगापुर

(C) श्रीलंका

(D) महाराष्ट्र

Answer : सिंगापुर

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिवराजपुर बीच को विकसित करने की घोषणा की है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer : गुजरात

Que.- हाल ही में हाबड़ा कालका मेल का नाम किस के नाम पर रखा गया है ?

(A) नेताजी सुभाषचंद्र बोस

(B) सुषमा स्वराज

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) रामनाथ कोविंद

Answer : नेताजी सुभाषचंद्र बोस

Que.- हाल ही में 43 वां रेडियो हिल्स यंगिस्तान का दिल नामक पहला ऑनलाइन युवा रेडियो स्टेशन कहाँ लांच हआ है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) उत्तराखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer : हिमाचल प्रदेश

Que.- हाल ही में भारतीय सेना के पहले उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) राजेन्द्र सिंह

(B) चांडी प्रसाद मोहंती

(C) विश्वीर जोशी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : चांडी प्रसाद मोहंती

Que.- हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश की किस नदी के किनारे गाँव का निर्माण किया है ?

(A) नमका छू

(B) तिरप

(C) त्सारी छू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : त्सारी छू

Que.- हाल ही में LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) मोहन सिंह

(B) सिद्धार्थ मोहंती

(C) अवनीश चतुर्वेदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सिद्धार्थ मोहंती

Que.- हाल ही में किस राज्य ने 21 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाया है ?

(A) झारखंड

(B) पश्चिम बंगाल

(C) मेघालय

(D) मणिपुर

Answer : मेघालय

Updated: January 22, 2021 — 2:19 am
GK-SECTION.COM © 2024