GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 20-1-2021

 

Que.- हाल ही में खेलो इंडिया जास्कर विंटर स्पोर्ट एंड यूथ फेस्टिवल 2021 का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Answer : लद्दाख

Que.- हाल ही में योवेरी मुसेवेनी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में छठा कार्यकाल जीता है ?

(A) युगांडा

(B) लीबिया

(C) मोरक्को

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : युगांडा

Que.- हाल ही में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) राजनाथ सिंह

(B) अमित शाह

(C) नरेंद्र मोदी

(D) पीयूष गोयल

Answer : नरेंद्र मोदी

Que.- हाल ही में भारत सरकार ने किस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ?

(A) 21 जनवरी

(B) 23 जनवरी

(C) 22 जनवरी

(D) 24 जनवरी

Answer : 23 जनवरी

Que.- हाल ही में RBL बैंक के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

(A) अमरेश कुमार चौधरी

(B) विधु विनोद चोपड़ा

(C) विश्ववीर आहूजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : विश्ववीर आहूजा

Que.- हाल ही में योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है

(A) ताई जू यिंग

(B) कैरोलिना मारिन

(C) ग्रीशिया पोली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कैरोलिना मारिन

Que.- हाल ही में कुशल श्रमिकों के प्रोत्साहन के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है

(A) वियतनाम

(B) मलेशिया

(C) जापान

(D) रूस

Answer : जापान

Que.- हाल ही में किस राज्य में पौष परबान मेला मनाया गया है ?

(A) असम

(B) नागालैंड

(C) छत्तीसगढ़

(D) त्रिपुरा

Answer : त्रिपुरा

Que.- हाल ही में द कॉमनवेल्थ ऑफ़ क्रिकेट अ लाइफलॉन्ग लव अफेयर विद द मोस्ट सटल एंड सोफिस्टकेटेड गेम नॉन टू घूमनकाइंड नामक बुक किसने लिखी हैं ?

(A) बिदर शर्मा

(B) रामचंद्र गुहा

(C) रवि गायकवाड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : रामचंद्र गुहा

Que.- हाल ही में किस राज्य में पहले पक्षी उत्सव कलरव का उद्घाटन ?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) हरियाणा

(D) उतर प्रदेश

Answer : बिहार

Que.- हाल ही में व्याज मुक्त नकद देने वाला भारत का पहला बैंक कौन बना है ?

(A) HDFC बैंक

(B) IDFC फर्स्ट बैंक

(C) IDBI बैंक

(D) PNB

Answer : IDFC फर्स्ट बैंक

Que.- हाल ही में किस देश ने ओपन स्काई ट्रिटी से अलग होने की घोषणा की है ?

(A) स्पेन

(B) स्वीडन

(C) रूस

(D) जापान

Answer : रूस

Que.- हाल ही में भारतीय वायुसेना किस देश की वायुसेना के साथ एक्स डेजर्ट नाईट -21 अभ्यास का आयोजन करेगी ?

(A) फ्रांस

(B) जापान

(C) जर्मनी

(D) मलेशिया

Answer : फ्रांस

Que.- हाल ही में किस देश ने साइनोफार्मा COVID – 19 टीके को मंजूरी दे दी है ?

(A) श्री लका

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : पाकिस्तान

Que.- हाल ही में कौनसी राज्य सरकार इको रिट्रीट उत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है ?

(A) हरियाणा

(B) महारा

(C) पंजाब

(D) ओडिशा

Answer : ओडिशा

Updated: January 20, 2021 — 2:45 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024