GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan Akaal va Sukha Part-3 राजस्थान का अकाल व सुखाल भाग – 3

Question 1->किस आयोग की सिफारिश पर राजस्थान में अप्रैल 1995 में प्रक्रतिक आपदा राहत कोष गठन किया गया ?

(A) आपदा राहत आयोग

(B) योजना आयोग

(C) मुखर्जी आयोग

(D) दसवाँ वित आयोग

Answer : मुखर्जी आयोग

Question 2->राजस्थान में मरूस्थलीय प्रसार को रोकने हेतु सन् 1991 में कौनसा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?

(A) ऑपरेशन खेजड़ा

(B) ऑपरेशन थार डेजर्ट

(C) ऑपरेशन जलधारा

(D) अकाल राहत कार्यक्रम

Answer : ऑपरेशन खेजड़ा

Question 3->राजस्थान के किसानो के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अॅाफ इंड़िया द्वारा शुरू की गर्इ योजना कौनसी है?

(A) फुड स्टैम्प योजना

(B) सूखा सुरक्षा कवच योजना

(C) क्रेफी कार्ड योजना

(D) उक्त सभी

Answer : सूखा सुरक्षा कवच योजना

Question 4->निम्न में से कौनसे कार्यक्रम अकाल की समस्या से निपटने हेतु नही है?

(A) काम के बदले अनाज योजना

(B) क्रेफी कार्ड योजना

(C) जलधारा योजना

(D) मरू विकास कार्यक्रम

Answer : क्रेफी कार्ड योजना

Question 5->प्रक्रतिक आपदाओ यथा अकाल भुकम्प बाढ़ आदि से निपटने हेत स्थापित प्रक्रतिक आपदा राहत कोष में केन्द्र एंव राज्य सरकारों का अशदान क्रमश: कितना है?

(A) 1:1

(B) 3:1

(C) 2:1

(D) 4:1

Answer : 3:1

Question 6->देश का प्रथम अकाल राहत कार्य कौनसा है?

(A) राजसमंद झील का निर्माण

(B) रामनिवास बाघ का निर्माण

(C) सामोद महल का निर्माण

(D) दिल्ली के लाल किले का निर्माण

Answer : राजसमंद झील का निर्माण

Question 7->सी आर एफ में अधिसूचित आपदाओ के अतिरिक्त अन्य आपदाओ में बचाव कार्यो हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2005 -06 में किस कोष का गठन किया गया ?

(A) प्रक्रतिक आपदा कोष

(B) राजस्थान राहत कोष

(C) आपदा राहत आकस्मिक निधि कोष

(D) प्रक्रतिक आपदा सुरक्षा कोष

Answer : राजस्थान राहत कोष

Question 8->राज्य में किसी भी व्यक्ति की भूख से मौत न हो इस हेतु 15 अगस्त 2004 से प्रारम्भ की गई योजना कौनसी है?

(A) फुड स्टैम्प योजना

(B) सूखा सुरक्षा कवच योजना

(C) क्रेफी कार्ड योजना

(D) उक्त सभी

Answer : सूखा सुरक्षा कवच योजना

Question 9->अत्यधिक गंभीर प्रक्रति की प्रक्रतिक आपदा का मुकाबला करने के लिए किस कोष से राशि दी जाति है?

(A) प्रक्रतिक आपदा कोष

(B) राजस्थान राहत कोष

(C) प्रक्रतिक आपदा सुरक्षा कोष

(D) राष्ट्रीय प्रक्रतिक आपदा आकस्मिक निधि

Answer : राष्ट्रीय प्रक्रतिक आपदा आकस्मिक निधि

Question 10->अकाल का प्रमुख कारण क्या है ?

(A) वर्षा की अनिश्चित एंव अपर्याप्तता

(B) नियतवाही नदियो का अभाव

(C) वनो की अंधाधुंध व अतार्किक कटाई

(D) उक्त सभी

Answer : उक्त सभी

Updated: January 20, 2021 — 3:13 am
GK-SECTION.COM © 2024