GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan Akaal va Sukha Part-1| राजस्थान का अकाल व सुखाल भाग – 1

Question 1->राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पड़ा?

(A) 1956 शक सवंत्

(B) 1956ईसवी

(C) 1956 वि सं

(D) इनमें से कोई नही

Answer : 1956 वि सं

Question 2->कौनसे राज्य अकाल की स्थायी त्रासदी से ग्रस्त रहा है?

(A) राजस्थान

(B) बिहार

(C) उतरप्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Answer : राजस्थान

Question 3->राजस्थान में सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम चलाया जा रहा है?

(A) 9 जिलों में

(B) 11 जिलों मे

(C) 12 जिलों मे

(D) 15 जिलों मे

Answer : 15 जिलों मे

Question 4->निम्न में से कौनसा अकाल का प्राकृतिक कारण है?

(A) शुष्क जलवायु

(B) उच्च तापमान

(C) वनो का अभाव

(D) उक्त सभी

Answer : उक्त सभी

Question 5-> वर्ष 2000-01 के दोरान राज्य में पडे़ 100 वर्षा के भीषण अकाल में राजस्थान का कौनसा एकमात्र जिला अकाल से अप्रभावित रहा?

(A) कोटा

(B) धौलपुर

(C) करौली

(D) भरतपुर

Answer : धौलपुर

Question 6->20वी शताब्दी का सर्वाधिक भीषण अकाल कब पड़ा ?

(A) 1949 में

(B) 1910 में

(C) 1987-88 में

(D) 1967-25 में

Answer : 1987-88 में

Question 7->राजस्थान का कौनसा भाग सूखा एंव अकाल स्थायी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है?

(A) पूर्वी

(B) पश्चिमी

(C) उतरी

(D) दक्षिणी

Answer : पश्चिमी

Question 8->राजस्थान का मरूस्थलीय क्षेत्र का मुख्य कारण कौनसा है?

(A) अनियेत्रित खनन

(B) भूमिगत जल का खारापन

(C) जलवायु परिवर्तन

(D) वर्षा की अत्यल्प मात्रा

Answer : वर्षा की अत्यल्प मात्रा

Question 9->स्वतन्त्रता प्रप्ति के बाद के 50 वर्षो में राजस्थान में किस वर्ष विनाशकरी अकाल पड़ा ?

(A) 1953-54

(B) 1956-57

(C) 1987-88

(D) 1977-78

Answer : 1987-88

Question 10->राजस्थान का कौनसा क्षेत्र अकाल व सूखा के सर्वाधिक प्रभावित है?

(A) मध्यवर्ती पर्वतीय क्षेत्र

(B) पूर्वी -मेदानी क्षेत्र

(C) उतर -पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र

(D) दक्षिणी -पूर्वी पठारी क्षेत्र

Answer : उतर -पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र

Updated: January 20, 2021 — 3:11 am
GK-SECTION.COM © 2024