GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan Sahkarita Part-5 | राजस्थान सहकारिता भाग –5

 

Question 1->नमाज पढ़ते समय बिछाने का वस्त्र क्या कहलाता है?

(A) सकरियौ

(B) सकेलणी

(C) सज्जादी

(D) सठवा

Answer : सज्जादी

Question 2->वर पक्ष द्वारा किया जाने वाला प्रीतिभोज क्या कहलाता है?

(A) बलगार

(B) बरोठी

(C) वाधारी

(D) वायारियौ

Answer : बरोठी

Question 3->घोड़ो के व्यापारी को क्या कहते है?

(A) हेड

(B) हेडाऊ

(C) हुड़बौ

(D) होड़ौ

Answer : हेडाऊ

Question 4->पशु समूह की तेज चाल की ध्वनी क्या कहलाती है?

(A) उदर्इ

(B) उखड़

(C) उतू

(D) उपसख्यान

Answer : उखड़

Question 5->कंगवौ से क्या अशय है?

(A) चावलो का पानी

(B) हाथी फँसाने का बड़ा गडा

(C) पायल

(D) फासल का रोग

Answer : फासल का रोग

Question 6->प्रदेश में सहकारी सस्थाओ की ब्राडिंग अब की जाएगी

(A) हरे व नीले रंग में

(B) सफेद व लाल रंग मे

(C) सफेद व गेरूए रंग मे

(D) पीले व लाल रंग मे

Answer : सफेद व गेरूए रंग मे

Question 7->63 वाँ अखिल भारतीय सहकार सप्ताह मनाया गाया

(A) 5-11 नवम्बर 2016

(B) 1-7 नवम्बर 2016

(C) 8-14 नवम्बर 2016

(D) 14-20 नवम्बर 2016

Answer : 14-20 नवम्बर 2016

Question 8->सहकारिता आंदोलन निम्नलिखित में से किसके ज्यादा नजदीक है?

(A) आर्थिक

(B) सामाजिक

(C) राजनैतिक

(D) धार्मिक व नैतिक

Answer : सामाजिक

Question 9->निम्नलिखित में कौनसा सहकारी अर्थव्यवस्था का लक्षण है

(A) ऐच्छिक संगठन

(B) जनतांत्रिक प्रशासन

(C) न्याय पर आधारित

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Question 10->राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण का गठन कब किया गया ?

(A) 7 जुलार्इ 2001

(B) 13 अक्टुम्बर 2005

(C) 1 मार्च 2005

(D) 8 जुलार्इ 2010

Answer : 1 मार्च 2005

Question 11->राजस्थान में सहकारी तंत्र का ढँाचा कितने स्तरीय है?

(A) एक स्तरीय

(B) द्विस्तरीय

(C) त्रिस्तरीय

(D) इनमे से कोर्इ नहीं

Answer : त्रिस्तरीय

Updated: January 19, 2021 — 3:24 am
GK-SECTION.COM © 2024