Question 1->छबडा सुपर क्रिटिकल र्थमल पावर परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है
(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) बाराँ
(D) झालावाड़
Answer : बाराँ
Question 2->राज्य सुपर क्रिटिकल तापीय विधुत गृहो की स्थापना कहाँ पर हुई
(A) छबड़ा
(B) सूरतगढ़
(C) कालीसिंध
(D) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Question 3->सलाल परियोजना की कुल स्थपित विधुत क्षमता हैं
(A) 690 मेगावाट
(B) 455 मेगावाट
(C) 125 मेगावाट
(D) 660 मेगावाट
Answer : 690 मेगावाट
Question 4>उतरी परियोजना मे राजस्थान का अंश कितना है
(A) 8- 96 प्रतिशत
(B) 9 -90 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 2 प्रतिशत
Answer : 8- 96 प्रतिशत
Question 5->चम्बल परियोजना से राजस्थान को प्राप्त विधुत मात्रा कितनी मेगावाट है
(A) 52 मेगावाट
(B) 155 मेगावाट
(C) 193 मेगावाट
(D) 506 मेगावाट
Answer : 193 मेगावाट
Question 6->भाखड़ा नांगल परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) गुजरात
Answer : पंजाब
Question 7>धौलीबंगा परियोजना किस राज्य में स्थपित की गर्इ है
(A) उतरप्रदेश
(B) बिहार
(C) उतराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
Answer : बिहार
Question 8->राहुधाट परियोजना किस जिले से संबंधित है
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) बाराँ
Answer : करौली
Question 9->अनास परियोजना किस जिले में स्थापित की जाएगी
(A) बाँसवाड़ा
(B) डुगरपुर
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Answer : बाँसवाड़ा