GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Urja Part-3 | राजस्थान उर्जा भाग –3

 

Question 1->31 दिसम्बर 2016 तक राजस्थान 44627 गाँवों में से कितने ग्राम विधुतीकृत हो चुके है

(A) 43, 200

(B) 44, 299

(C) 43,927

(D) 42,527

Answer : 43,927

Question 2->बाँसवाड़ा सुपर क्रिटीकल थर्मल पॅावर परियोजना बाँसवाड़ा में कहाँ स्थापित की जायेगी

(A) अरनिया

(B) फेफर

(C) भापोर

(D) छापर

Answer : फेफर

Question 3->दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कब लांच की गर्इ

(A) 7 जुलाई 2014

(B) 3 दिसम्बर 2014

(C) 5 सितम्बर 2003

(D) 25 जुलाई 2015

Answer : 25 जुलाई 2015

Question 4->घरेलू सक्षम प्रकाश कार्यक्रम (Delp) कब प्रारम्भ किया गया

(A) फरवरी 2015

(B) जनवरी 2015

(C) जून 2015

(D) मार्च 2015

Answer : जनवरी 2015

Question 5->प्राकृतिक गैसे पर अधारित शक्ती परियोजना स्थित है

(A) भिवाड़ी

(B) रामगढ़

(C) उदयपुर

(D) बीकानेर

Answer : रामगढ़

Question 6->भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन में वर्तमान में राजस्थान की स्थिति क्या है

(A) 1

(B) 2

(C) 7

(D) 5

Answer : 1

Question 7->राजस्थान में परमाणु केन्द्र कहाँ स्थित हैं

(A) रावतभाटा

(B) सूरतगढ़

(C) भीलवाड़ा

(D) उदयपुर

Answer : रावतभाटा

Question 8->सन् 2014 में नाल्को ने राजस्थान में अपना दूसरा पवन ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया है

(A) धूड़सर

(B) लुदरवा

(C) भड़ला

(D) मथानिया

Answer : लुदरवा

Question 9->राजस्थान में गैर पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत से ऊर्जा उत्पन्न करने हेतु निम्न मे कोनसी नोडल एजेंसी है

(A) राजस्थान राज्य विधुत मंड़ल

(B) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निग्म लिमिटेड

(C) राजस्थान गैर पारम्परिक

(D) पवन ऊर्जा

Answer : राजस्थान अक्षय ऊर्जा निग्म लिमिटेड

Question 10->सलाल परियोजना किस नदी पर स्थापित की गर्इ है

(A) रावी

(B) सिंधु

(C) झेलम

(D) चिनाब नदी

Answer : चिनाब नदी

Updated: January 18, 2021 — 2:57 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GK-SECTION.COM © 2024