GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Praytan Part-8 | राजस्थान पर्यटन भाग –8

Question 1->ट्राइबल म्यूजियम किस जिले में बनाया जाना प्रस्तावित है?

(A) जयपुर

(B) पाली

(C) सिरोही

(D) उदयपुर

Answer : जयपुर

Question 2->वर्तमान में राज्य में कितने स्थानो पर पर्यटक सहायता बल कार्यरत है ?

(A) 11

(B) 14

(C) 25

(D) 41

Answer : 11

Question 3->रणकपुर महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है ?

(A) जयपुर

(B) पाली

(C) भरतपुर

(D) अजमेर

Answer : पाली

Question 4->राज्य के तीसरे रोप वे का शुभारम्भ कहाँ किया गया है ?

(A) पुष्कर

(B) सिरोही

(C) उदयपुर

(D) अजमेर

Answer : पुष्कर

Question 5->निम्न में से किस तिथि को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 8 मर्इ

(B) 11 सितम्बर

(C) 27 सितम्बर

(D) 27 मर्इ

Answer : 27 सितम्बर

Question 6->प्रदेश के पहला मीरा संग्रहालय की स्थापना कहाँ पर किया गया है ?

(A) जैसलमेर में

(B) उदयपुर में

(C) मेडता में

(D) जयपुर में

Answer : उदयपुर में

Question 7->केन्द्र सरकार ने अभी तक कितने क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किए है ?

(A) 6

(B) 9

(C) 7

(D) 2

Answer : 7

Question 8->किस वर्ष में मोहम्मद युनुस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उधोग का दर्जा प्रदान किया गया ?

(A) 1979

(B) 1985

(C) 1994

(D) 1989

Answer : 1989

Question 9->सुगाली माता पेनोरमा कहाँ बनाया जा रहा है ?

(A) देशनोक बीकानेर

(B) पीपासर नागौर

(C) आउवा पाली

(D) खानवा भरतपुर

Answer : आउवा पाली

Question 10->राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु उतरदायी उपक्रम है –

(A) आर एफ सी

(B) राको

(C) आर टी,डी,सी

(D) उधोग निदेशलाय

Answer : आर टी,डी,सी

Updated: January 18, 2021 — 2:42 am
GK-SECTION.COM © 2024