Question 1->केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की और से मार्च 2017 में जारी घरेलू पर्यटकों की रैकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
(A) 15
(B) 10
(C) 18
(D) 16
Answer : 10
Question 2->दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत हवार्इ मार्ग से लिए न्यूनतम आयु 70 वर्ष से घटाकर की गर्इ है।
(A) 62
(B) 65
(C) 67
(D) 60
Answer : 65
Question 3->रत्नगिरी कन्या उपवन कहाँ निर्मित किया गया है ?
(A) चावंड
(B) गोगुन्दा
(C) भुवाणा
(D) मोलेला
Answer : भुवाणा
Question 4->यूनेस्को द्वारा राज्य के शहर को क्रिएटिव सिटी घोषित किया गया है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Answer : जयपुर
Question 5->चेतक अश्व मेला कहाँ आयोजित किया गया है ?
(A) हल्दीघाटी
(B) नाथद्वारा
(C) चावंड
(D) गोगुन्दा
Answer : हल्दीघाटी
Question 6-> केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत वर्तमान में भारत के कितने शहर शामिल किए जा चुके है
(A) 21
(B) 25
(C) 26
(D) 28
Answer : 25
Question 7->10 मार्च 2016 को लोकार्पित वीर अमरसिंह राठोड़ का पैनोरमा स्थापित किया गया है-
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) सिरोही
(D) नागौर
Answer : नागौर
Question 8->स्वदेश दर्शन योजना के तहत राज्य के किस टाउन के विकास को स्वीकृत दी गर्इ है
(A) गोगुन्दा
(B) मोलेला
(C) पुष्कर
(D) सांभर लेक टाउन
Answer : सांभर लेक टाउन
Question 9->चौबुर्जा किला स्थित है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) पाली
(D) सिरोही
Answer : भरतपुर
Question 10->प्रताप गौरव केन्द्र का शुभारम्भ कहाँ किया गया है
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) सिरोही
(D) उदयपुर
Answer : उदयपुर