Question 1->बप्पारावल पैनोरमा कहाँ निर्माणाधीन है
(A) भीलवाड़ा
(B) चितौड़गढ़
(C) सिरोही
(D) उदयपुर
Answer : उदयपुर
Question 2->किस जिले में साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Answer : अजमेर
Question 3->जाने क्या दिख जाए स्लोगन किससे संबधिंत है
(A) उधोग विभाग
(B) समाज कल्याण विभाग
(C) पर्यटन विभाग
(D) वन विभाग
Answer : पर्यटन विभाग
Question 4->राजस्थान में वर्ष 2016 में देशी व विदेशी पर्यटक क्रमश किन माहों में सर्वाधिक आए
(A) सितम्बर नवम्बर
(B) जनवरी फरवरी
(C) मर्इ
(D) फरवरी मार्च
Answer : सितम्बर नवम्बर
Question 5->राजस्थान में वर्ष 2016 में किस देश से सर्वाधिक विदेशी पर्यटन आए
(A) फ्रांस
(B) यू के
(C) यू एस ए
(D) र्जमनी
Answer : फ्रांस
Question 6->देश का पहला स्कूल ऑफ वास्तु कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है
(A) पुष्कर
(B) धुआँकलां टोक
(C) धोलपुर
(D) हनुमानगढ़
Answer : पुष्कर
Question 7->कालीबुर्जको सनसेट पाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा, यह किस किले में स्थित है ?
(A) नाहरगढ
(B) भटनेर
(C) जैसलमेर
(D) चितौड़गढ
Answer : नाहरगढ
Question 8->कंडेनेस्ट ट्रेवलर पत्रिका द्वारा 1 दिसम्बर 2016 को राजस्थान के किस शहर को फेवरेटसिटी इंडिया कैटेगिरी का अवॉर्ड दिया गया ?
(A) जयपुर
(B) पाली
(C) सिरोही
(D) नागौर
Answer : जयपुर
Question 9->राजस्थान के किस जिले में पहली बार बर्ड फेयर का आयोजन किया गया ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Answer : अजमेर
Question 10->गोविन्द गुरू राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा ?
(A) मानगढ़ धाम (बाँसवाड़ा)
(B) कमेरी (राजसमंद)
(C) माड़वा (डूँगरपुर)
(D) आसपुर (डूँगरपुर)
Answer : मानगढ़ धाम (बाँसवाड़ा)