Question 1->देश की पहली राज्य स्तरीय आर्इपी टेलीफोन हॉटलाइन शुरू की गर्इ
(A) 21 मार्च 2017
(B) 22 मार्च 2016
(C) 27मार्च 2016
(D) 24 मार्च 2014
Answer : 21 मार्च 2017
Question 2->चन्दूजी का गढा तथा बोडीगामा स्थान किसके लिये विख्यात है
(A) तीर-कमान निर्माण के लिए
(B) मीनाकारी के लिए
(C) कुन्दन कला के लिए
Answer : तीर-कमान निर्माण के लिए
Question 3->ब्ल्यू पॉटरी में मुख्यतः किन रंगों का प्रयोग होता है?
(A) नीला व हरा
(B) पीला व लाल
(C) गुलाबी व पीला
(D) बैंगनी व लाल
Answer : नीला व हरा
Question 4->निम्न में से किस स्थान की पिछवाइयां प्रसिद्ध है?
(A) बीकानेर
(B) प्रतापगढ़
(C) नाथद्वारा
(D) बस्सी
Answer : नाथद्वारा
Question 5->दसवीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों के विकास के लिए कुल परियोजना व्यय का कितना भाग व्यय करने का प्रावधान था?
(A) 3.57 प्रतिशत
(B) 6.12 प्रतिशत
(C) 9.14 प्रतिशत
(D) 15.14 प्रतिशत
Answer : 3.57 प्रतिशत