Question 1->राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से संबंधित क्रांति है –
(A) भूरी क्रांति
(B) पीली क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नीली क्रांति
Answer : भूरी क्रांति
Question 2->राजस्थान में ग्वारगम पाउडर बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र है
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Answer : जोधपुर
Question 3->राजस्थान में ग्वारगम पाउडर बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र है
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Answer : जोधपुर
Question 4->राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन नीति के लागू किए जाने का वर्ष है
(A) 2003
(B) 2001
(C) 2004
(D) 2005
Answer : 2003
Question 5->राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग की प्रमुख समस्या /समस्याएं है / हैं
(A) कच्चे माल का अभाव
(B) शक्ति साधनों का अभाव
(C) पूँजी का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
Answer : उपर्युक्त सभी
Question 6->सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों (RICO, RFC, RAJSICO आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक सम्भावनाओं के आधार पर A श्रेणी में राजस्थान के कौन-से जिले सम्मिलित किए गए हैं ?
(A) जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
(B) बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(C) अलवर, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर
(D) कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर
Answer : जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
Question 7->चन्दूजी का गढा तथा बोडीगामा स्थान किसके लिये विख्यात है ?
(A) तीर-कमान निर्माण के लिए
(B) मीनाकारी के लिए
(C) कुन्दन कला के लिए
(D) जाजम छपाई के लिए
Answer : तीर-कमान निर्माण के लिए
Question 8->निम्नलिखित में से किस वस्तु का राजस्थान निर्यात नहीं करता है |
(A) नमक
(B) सीमेंट
(C) खनिज पदार्थ
(D) कपास
Answer : कपास
Question 9->कुन्दन कला का प्रसिद्ध केन्द्र है –
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Answer : जयपुर
Question 10->दसवीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों के विकास के लिए कुल परियोजना व्यय का कितना भाग व्यय करने का प्रावधान था?
(A) 3.57 प्रतिशत
(B) 6.12 प्रतिशत
(C) 9.14 प्रतिशत
(D) 15.14 प्रतिशत
Answer : 3.57 प्रतिशत