GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 13-1-2021

Que.- हाल ही में ICRA रेटिंग ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP में कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है ?

(A) 7.1 %

(B) 7.8 %

(C) 10.1 %

(D) 11.1%

Answer : 10.1 %

Que.- हाल ही में KVIC द्वारा विकसित खादी प्राकृतिक पेंट को कौन लांच करेगा ?

(A) रामनाथ कोविंद

(B) नितिन गणकरी

(C) पीयूष गोयल

(D) अमित शाह

Answer : नितिन गणकरी

Que.- हाल ही में फुटबॉल के इतिहास में अबतक संयुक्त सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं ?

(A) न्यामार

(B) जोसेफ बीकॉन

(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 11 जनवरी

(B) 10 जनवरी

(C) 12 जनवरी

(D) 13 जनवरी

Answer : 12 जनवरी

Que.- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने आरोग्य मेले का उद्घाटन किया है ।

(A) राजस्थान

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में 51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फोकस देश किसे चुना गया है ?

(A) पाकिस्तान

(B) बांग्लादेश

(C) अफगानिस्तान

(D) अमरीका

Answer : बांग्लादेश

Que.- हाल ही में भारत ने अपने लीथियम भण्डार की खोज किस राज्य में की है ?

(A) त्रिपुरा

(B) ओडिशा

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में नील शीहान का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) पत्रकार

(B) लेखक

(C) गायक

(D) कहानीकार

Answer : लेखक

Que.- हाल ही में COVID – 19 वैक्सीन के लिए गठित अधिकार प्राप्त पैनल का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) सुधांशु मित्तल

(B) आरएस शर्मा

(C) पंकज गर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आरएस शर्मा

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिपली को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है ?

(A) असम

(B) त्रिपुरा

(C) हरियाणा

(D) केरल

Answer : हरियाणा

Que.- हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?

(A) भारत

(B) जापान

(C) चीन

(D) रूस

Answer : जापान

Que.- हाल ही में किस देश ने Covidl – 19 प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए आपातकाल की घोषणा की है ?

(A) अमेरिका

(B) मलेशिया

(C) फ्रांस

(D) चीन

Answer : मलेशिया

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मनोरंजन कर को माफ़ करने का फैसला किया है ।

(A) ओडिशा

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

Answer : केरल

Que.- हाल ही में ICC बोर्ड में BCCI का प्रतिनिधि किसे चुना गया है ?

(A) अनिल कुम्बले

(B) सौरभ गांगुली

(C) जय शाह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जय शाह

Que.- हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों को मुफ्त 2GB डाटा प्रतिदिन प्रदान करने की घोषणा की है ।

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) ओडिशा

(D) केरल

Answer : तमिलनाडु

Updated: January 13, 2021 — 2:36 am
GK-SECTION.COM © 2024