Question 1->राजस्थान में रबी की फसलो के लिए विशेष लाभदायक क्या हैं
(A) शीतलहर
(B) लू
(C) मावठ
(D) मानसून पूर्व की बौछारें
Answer : मावठ
Question 2->राजस्थान में चावल का सर्वधिक उत्पादन किस जिले में किया जाता हैं
(A) हनुमानगढ़
(B) डूँगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
Answer : हनुमानगढ़
Question 3->किस्मत योजना सम्बधित हैं
(A) उद्योग विकास से
(B) तिलहन उत्पादन से
(C) जैतुन की खेती से
(D) कृर्षि , बागवानी व पशुपालन
Answer : कृर्षि , बागवानी व पशुपालन
Question 4->देश की 12वी पंचवष्र्ाीय योजना में कृषि विकास की लक्षित वृद्धि दर कितनी है
(A) 3%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 5%
Answer : 4%
Question 5->राजस्थान के कुल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग सिंचित है
(A) 30 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 54 प्रतिशत
(D) 26 प्रतिशत
Answer : 30 प्रतिशत
Question 6->स्थानान्तरित कृषि को राजस्थानी में किस नाम से जाना जाता हैं
(A) पोडू
(B) वालरा
(C) झूम
(D) बीरा
Answer : वालरा
Question 7->4 जनवरी 2015 को मुख्यमंत्री द्वारा बीज विधायन केन्द्र का लोकार्पण कहाँ किया गया
(A) बस्सी ,जयपुर
(B) सोहैंज , टोंक
(C) कोटा
(D) सीकर
Answer : बस्सी ,जयपुर
Question 8->राज्स्थान में मालटा का उत्पादन किस जिले में प्रमुखता से होता हैं
(A) डूँगरपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) गंगानहर
(D) बाराँ
Answer : गंगानहर
Question 9->निम्न में से कौनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नही हैं
(A) मूँगफली
(B) तिल
(C) सोयाबीन
(D) सरसों
Answer : सरसों
Question 10->निम्न में रबी से फसल हैं
(A) साँफ
(B) लहसुन
(C) सरसो
(D) उपयुक्त सभी
Answer : उपयुक्त सभी