GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 09-1-2021

Que.- हाल ही में एलेक्स एलिस किस देश के राजदूत भारत में बने हैं ?

(A) फ्रांस

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) ब्रिटेन

(D) चीन

Answer : ब्रिटेन

Que.- हाल ही में किस मंत्रालय ने फ्रेट बिजनेस डिवलपमेंट पोर्टल लांच किया है ?

(A) कृषि मंत्रालय

(B) रेल मंत्रालय

(C) कोयला मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : रेल मंत्रालय

Que.- हाल ही में विश्व के सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं ?

(A) बिल गेट्स

(B) जेफ बेजोस

(C) एलोन मस्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एलोन मस्क

Que.- हाल ही में इंटरनेट शटडाउन से दुनिया में सबसे अधिक नुकसान किस देश को हुआ है ?

(A) फ्रांस

(B) चीन

(C) भारत

(D) ब्रिटेन

Answer : भारत

Que.- हाल ही में किस राज्य में ई दाखिल पोर्टल शुरू किया गया है ?

(A) ओडिशा

(B) पंजाब

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Answer : पंजाब

Que.- हाल ही में भारत और किस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

(A) फ्रांस

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) इजराइल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इजराइल

Que.- हाल ही में किस देश के टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा को 12 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है ?

(A) स्पेन

(B) स्लोवाकिया

(C) इटली

(D) अमरीका

Answer : स्लोवाकिया

Que.- हाल ही में सत्या पॉल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) फैशन डिजाइनर

(C) गायक

(D) पत्रकार

Answer : फैशन डिजाइनर

Que.- हाल ही में किस केंद्र शासित राज्य के उपराज्यपाल ने सतर्क नाग्रिक मोबाइल एप लांच की है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) दिल्ली

(C) लद्दाख

(D) मुम्बई

Answer : जम्मू कश्मीर

Que.- हाल ही में Right under your nose नामक उपन्यास किसने लिखा है ?

(A) सारस्वत गर्ग

(B) आशीष पेठे

(C) आर गिरिधरन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : आर गिरिधरन

Que.- हाल ही में अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी कौन बने

(A) ऋत्विक श्रीवास्तव

(B) डॉराज अय्यर

(C) सुमंत गौतम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : डॉराज अय्यर

Que.- हाल ही में किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया है ?

(A) HDFC बैंक

(B) यस बैंक

(C) बंधन बैंक

(D) PNB

Answer : बंधन बैंक

Que.- हाल ही में सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) -7.4 %

(B) -7.7 %

(C) -7.9 %

(D) -8.4%

Answer : -7.7 %

Que.- हाल ही में जे के माहेश्वरी ने किस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है ?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) सिक्किम

(D) उतर प्रदेश

Answer : सिक्किम

Updated: January 9, 2021 — 2:47 am
GK-SECTION.COM © 2024