GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 06-1-2021

Que.- हाल ही में Instagram पर 25 करोड़ फ़ॉलोवर्स पाने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं ?

(A) अक्षय कुमार

(B) विराट कोहली

(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(D) लियोनेल आंद्रेस मेस्सी

Answer : क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Que.- हाल ही में किस बैंक ने बचत खाता खोलने के लिए वीडियो KYC सुविधा की शुरुआत की है ?

(A) IDBI बैंक

(B) SBI

(C) PNB

(D) BOB

Answer : IDBI बैंक

Que.- हाल ही में रामलिंगेश्वर पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया है ।

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिशा

(D) राजस्थान

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में किस देश की संसद ने मलाला यूसुफई स्कालरशिप एक्ट पास किया है ?

(A) अमेरिका

(B) इटली

(C) चीन

(D) भारत

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में गेरी मार्सडन का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) पर्वतारोही

(C) गायक

(D) वैज्ञानिक

Answer : पर्वतारोही

Que.- हाल ही में 2021 के नेशनल मेट्रोलॉजिकल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किसने किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) राजनाथ सिंह

(C) रामनाथ कोविंद

(D) अमित शाह

Answer : नरेंद्र मोदी

Que.- हाल ही में किस देश ने गर्भपात को वैद्य बनाने वाला एक बिल पारित किया है ?

(A) सिंगापुर

(B) बेलारूस

(C) अर्जेंटीना

(D) जापान

Answer : अर्जेंटीना

Que.- हाल ही में किस राज्य में किसानों की आय को दुगना करने के लिए किसान कल्याण मिशन शुरू किया है

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश

Answer : उत्तर प्रदेश

Que.- हाल ही में किसने LPG ग्राहकों के लिए मिस्डकॉल की सुविधा शुरू की है ?

(A) राजनाथ सिंह

(B) पीयूष गोयल

(C) धर्मेन्द्र प्रधान

(D) रामनाथ कोविंद

Answer : धर्मेन्द्र प्रधान

Que.- हाल ही में आल इंडिया चेस फेडरेशन का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है ?

(A) विजय मित्तल

(B) संजय कपूर

(C) समीर अहूजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : संजय कपूर

Que.- हाल ही में CCTV निगरानी में दुनिया भर में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : चेन्नई

Que.- हाल ही में किसने टूरिज्म उद्योग के लिए Insight tool को लांच करने की घोषणा की है ।

(A) अमेज़न

(B) फेसबुक

(C) गूगल

(D) Instagram

Answer : गूगल

Que.- हाल ही में किस राज्य ने देश नायक दिवस मनाने की घोषणा की है ?

(A) असम

(B) पश्चिम बंगाल

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

Answer : पश्चिम बंगाल

Que.- हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की बैक्सीन के वैक्सीनेशन के लिए कोनसा एप लांच किया है ?

(A) कोवैक्सीन

(B) कोविन

(C) कोविडनेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कोविन

Updated: January 6, 2021 — 2:44 am
GK-SECTION.COM © 2024