GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Nadiya Part-12| राजस्थान का नदीया भाग -12

Question 1->जवाहर सागर अभ्यारण्य के निकट से निकलने वाली नदी है ।

(A) चम्बल नदी

(B) परवन नदी

(C) बामणी नदी

(D) ओरर्इ नदी

Answer : चम्बल नदी

Question 2->उदयसागर झील में पानी लाने वाली नदी कौनसी है ?

(A) बेड़च

(B) प.बनास

(C) वागन

(D) आयड़

Answer : आयड़

Question 3->लूणी नदी का उद्गम स्थल के नाम से पहचाना जाता है ।

(A) अजमेर की नाग पहाड़िया

(B) गोरिया गांव की पहाडियां

(C) विंध्याचल की पहाडियां

(D) बीछामेड़ा की पहाड़ियां

Answer : अजमेर की नाग पहाड़िया

Question 4->फॉयसागर झील में किस नदी का पानी आता है ?

(A) गोमती

(B) रूपनगढ

(C) बाण्डी

(D) सरस्वती

Answer : बाण्डी

Question 5->बंध बरेठा में किस नदी का जल आता है ?

(A) लूनी

(B) रूपनगढ

(C) बाणगंगा

(D) चूहड़सिद्ध

Answer : चूहड़सिद्ध

Question 6->घग्घर नदी का उद्गम स्थल के नाम से पहचाना जाता है ।

(A) अजमेर की नाग पहाड़िया

(B) शिवालिका की पहाडियां

(C) विंध्याचल की पहाडियां

(D) बीछामेड़ा की पहाड़ियां

 

Answer : शिवालिका की पहाडियां

Question 7-> अर्जून की गंगा के नाम से विख्यात नदी निम्न में से है ।

(A) माही

(B) बाणगंगा

(C) लूनी

(D) प. बनास

Answer : बाणगंगा

Question 8->वह कौनसी नदी है जो हिमाचल प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करती है

(A) लूणी

(B) जवार्इ

(C) घग्घर

(D) बाणगंगा

Answer : घग्घर

Question 9->बनास नदी पर कौनसा बांध बनाया गया है ?

(A) बीसलपुर बांध

(B) जवांइ बांध

(C) मेजा बांध

(D) राणा प्रताप सागर बांध

Answer : बीसलपुर बांध

Question 10->निम्न में से कौनसी नदी पाली से होकर निकलती है ?

(A) आहू

(B) निमाज

(C) पीपलाज

(D) लूनी

Answer : लूनी

Rajasthan GK Nadiya Part-12 | राजस्थान   का  नदीया   भाग -12

Question 1->राजस्थान में बहने वाली प्रत्येक नदी का उद्गम स्थल कहाँ से होता है?

(A) अरावली व सतपुड़ा से

(B) विंध्यांचल पर्वत से

(C) अरावली पर्वत श्रंखला से

(D) उक्त 2 व 3 से

Answer : उक्त 2 व 3 से

Question 2->भैंसरोड़ के किले पर निम्न में से कौनसी नदियों का संगम होता है ?

(A) चम्बल व बामनी

(B) गंभीरी व बेड़च

(C) आहू व कालीसिंध

(D) परवन और कालीखाड़

Answer : चम्बल व बामनी

Question 3->चितोड़गढ के किले पर निम्न में से कौनसी नदियों का संगम होता है ?

(A) चम्बल व बामनी

(B) गंभीरी व बेड़च

(C) आहू व कालीसिंध

(D) परवन और कालीखाड़

Answer : गंभीरी व बेड़च

Question 4->राज्य में मिटटी का अवनालिका अपरदन किस नदी से सर्वाधिक होता है ?

(A) चम्बल

(B) माही

(C) लूनी

(D) बनास

Answer : चम्बल

Question 5->राज्य की किस नदी पर सर्वाधिक बाँध बनाये गये है ?

(A) बनास

(B) माही

(C) चम्बल

(D) लूनी

Answer : चम्बल

Question 6->मनोहर थाना दुर्ग के पास निम्न में से कौनसी नदियों का संगम होता है ?

(A) चम्बल व बामनी

(B) गंभीरी व बेड़च

(C) आहू व कालीसिंध

(D) परवन और कालीखाड़

Answer : परवन और कालीखाड़

Question 7->गढ पैलेस या कोटा दुर्ग निम्न में से कौनसी नदी के किनारे स्थित है ।

(A) परवन नदी गम्भीरी नदी

(B) चम्बल नदी

(C) गम्भीरी नदी

(D) आहु नदी

Answer : चम्बल नदी

Question 8->कोशवर्द्धन दुर्ग निम्न में से कौनसी नदी के किनारे स्थित है ।

(A) परवन नदी

(B) चम्बल नदी

(C) गम्भीरी नदी

(D) आहु नदी

Answer : परवन नदी

Question 9->निम्न में कौनसी नदी सांभर झी में जल ले जाती है ?

(A) मेन्था

(B) रूपनगढ

(C) उक्त 1 व 2 दोनो

(D) बाण्डी

Answer : उक्त 1 व 2 दोनो

Question 10->खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदी कौनसी है ।

(A) प. बनास

(B) पार्वती

(C) लूनी

(D) साबरमती

Answer : साबरमती

Updated: January 6, 2021 — 2:55 am
GK-SECTION.COM © 2024