GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 05-1-2021

Que.- हाल ही में किस राज्य ने अपने पानी के टावरों पर IT उपकरण स्थापित किये हैं

(A) असम

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) उड़ीसा

Answer : बिहार

Que.- हाल ही में जे एस मुरलीधर को किस हाई कोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है ?

(A) कलकत्ता हाईकोर्ट

(B) पटना हाईकोर्ट

(C) इलाहाबाद हाईकोर्ट

(D) उड़ीसा हाईकोर्ट

Answer : उड़ीसा हाईकोर्ट

Que.- हाल ही में कर्नल नरेंद्र बुल का निधन हुआ है वे कौन थे ?

(A) लेखक

(B) पर्वतारोही

(C) गायक

(D) वैज्ञानिक

Answer : पर्वतारोही

Que.- हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) बिल गेट्स

(B) जेफ बेजोस

(C) एलोन मस्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : जेफ बेजोस

Que.- . हाल ही में तूफान बेला के कारण किस देश ने अपनी 50 % से अधिक की बिजली उत्पन्न की है ?

(A) मोरक्को

(B) बेलारूस

(C) ब्रिटेन

(D) अमेरिका

Answer : ब्रिटेन

Que.- हाल ही में भारत ने किस राज्य में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए ADB के साथ 100 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) हरियाणा

(D) केरल

Answer : कर्नाटक

Que.- हाल ही में टेस्ला ने अपनी सबसे बड़ी सुपरचार्जर सुविधा कहाँ शुरू की है ?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) चीन

(D) ब्रिटेन

Answer : चीन

Que.- हाल ही में किस बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग की शुरुआत की है ?

(A) PNB

(B) BOB

(C) SBI

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : BOB

Que.- हाल ही में किस राज्य में तमिल अकादमी की स्थापना की गयी

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

Answer : दिल्ली

Que.- हाल ही में किस देश ने लोगों को रात में छोटे ड्रोन उड़ाने की अनुमति दे दी है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) इटली

(D) रूस

Answer : अमेरिका

Que.- हाल ही में चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) तेलंगाना

Answer : केरल

Que.- हाल ही में जॉन फुल्टन रीड का निधन हुआ है वे किस खेल से सम्बंधित थे ?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) बैडमिन्टन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : क्रिकेट

Que.- हाल ही में किस देश ने मृत्युदंड की सजा को समाप्त किया है ?

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) कजाकिस्तान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कजाकिस्तान

Updated: January 5, 2021 — 2:51 am
GK-SECTION.COM © 2024