GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Rajasthan GK Nadiya Part-9| राजस्थान का नदीया भाग -9

Question 1->बंगाल की खाड़ी में जल ले जाने वाली नदी है ?

(A) पश्चिमी बनास

(B) सोम

(C) जाखम

(D) गंभीर

Answer : गंभीर

Question 2->निम्न विकल्प में ऐसी कौनसी नदी है जिसे राजस्थान की रूण्डित सरिता कहलाती है।

(A) बाणगंगा

(B) कालीसिंध

(C) बनास

(D) घग्गर

Answer : बाणगंगा

Question 3->वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करके पश्चिम की ओर बहते हुए पुन: दक्षिण की ओर बहकर निकल जाती है।

(A) चंबल

(B) बाणगंगा

(C) माही

(D) लूनी

Answer : माही

Question 4->बंगाल की खाड़ी में जल नहीं ले जाने वाली नदी है ?

(A) चम्बल

(B) बनास

(C) काली सिंध

(D) पश्चिमी बनास

Answer : पश्चिमी बनास

Question 5->बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्न में से कौनसे अपवाह तंत्र का भाग है ?

(A) बंगाल की खाडी

(B) अरब सागरीय

(C) अनिशिचत अपवाह

(D) आन्तरिक अपवाह

Answer : बंगाल की खाडी

Question 6->निम्न में से कौनसी नदी का जल अरब सागर में इक्कठा होता है ।

(A) पश्चिमी बनास

(B) माही

(C) जाखम

(D) उरोक्त सभी

Answer : उरोक्त सभी

Question 7->निम्न में से कौनसी नदी का जल अरब सागर में इक्कठा होता है ।

(A) चम्बल

(B) बनास

(C) बाणगंगा

(D) साबरमती

Answer : साबरमती

Question 8->राजस्थान की सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र वाली नदी है ?

(A) चम्बल

(B) बनास

(C) माही

(D) कालीसिंध

Answer : बनास

Question 9->कोसी एवं कालीसिंध नदियाँ जिस प्रवाह तंत्र से जुड़ी है , वह है

(A) सिन्ध नदी

(B) अरब सागर

(C) कावेरी

(D) गंगा नदी

Answer : गंगा नदी

Question 10->रणकपुर जैन मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है।

(A) माही

(B) मथाई

(C) बेड़च

(D) मांगली

Answer : मथाई

 

Updated: January 5, 2021 — 3:33 am
GK-SECTION.COM © 2024