GK-SECTION.COM

All GK In One Page

Today Current Affairs | Current Affairs Today Date – 04-1-2021

 

Que.- हाल ही में लुई ब्रेल दिवस कब मनाया गया ?

(A) 01 जनवरी

(B) 02 जनवरी

(C) 03 जनवरी

(D) 04 जनवरी

Answer : 04 जनवरी

Que.- राष्ट्रीय माप पद्धति सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?

(A) प्रकाश जावड़ेकर

(B) हरदीप सिंह पुरी

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) धर्मेन्द्र प्रधान

Answer : नरेन्द्र मोदी

Que.- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किस संस्थान के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी ?

(A) IIM- भुवनेश्वर

(B) IIM- राउरकेला

(C) IIM- भरतपुर

(D) IIM- संबलपुर

Answer : IIM- संबलपुर

Que.- निम्न में से किस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच आपसी समझ और तालमेल को बढ़ाना है ।

(A) देखो अपना देश कार्यक्रम

(B) एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

(C) आत्मनिर्भर भारत अभियान

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

Que.- निम्न में से किस देश ने अपने राष्ट्र गान में बदलाव किया ?

(A) न्यूजीलैंड

(B) जापान

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) बांग्लादेश

Answer : ऑस्ट्रेलिया

Que.- हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं ?

(A) मुकेश अंबानी

(B) झोंग शानशान

(C) जैक मा

(D) अजीम प्रेमजी

Answer : मुकेश अंबानी

Que.- निम्न में से किस राज्य में बागवानी के लिए एशियाई विकास बैंक 10 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा ?

(A) तेलंगाना

(B) असम

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer : हिमाचल प्रदेश

Que.- हाल ही में बूटा सिंह का निधन हो गया वे किस पार्टी के दिग्गज नेता थे ?

(A) भाजपा

(B) काँग्रेस

(C) बीएसपी

(D) अन्य

Answer : काँग्रेस

Que.- हाल ही में किसको उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया ?

(A) सुशील चन्द्रा

(B) उमेश सिन्हा

(C) अशोक लवासा

(D) इन में से कोई नहीं

Answer : उमेश सिन्हा

Que.- कोविड -19 के टीकाकरण की सूची का रिकार्ड रखने के लिए कौन से साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया

(A) को – डिजी

(B) कोचाकोर

(C) को – विन

(D) को – डेटा

Answer : को – विन

Updated: January 4, 2021 — 2:52 am
GK-SECTION.COM © 2024